5 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने BJP और चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में धोखाधड़ी हुई है.
राहुल गांधी ने दावा किया कि एक महिला ने हरियाणा में अलग-अलग नामों से 22 अलग-अलग बूथों पर वोट डाला है. राहुल के मुताबिक, कुछ बूथों पर इसी महिला की तस्वीर सीमा, सरस्वती, विमला जैसे कई नामों पर है.
राहुल ने आगे कहा कि एक ही तस्वीर के साथ 10 अलग-अलग बूथों पर अलग-अलग महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में धोखाधड़ी से शामिल किए गए हैं. बतौर राहुल गांधी जब उन्होंने इस तस्वीर को देखा तो वे हैरान रह गए.
ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी टीम ने उन्हें बताया कि यह महिला कोई और नहीं बल्कि ब्राज़ील की मॉडल मैथ्यूस फेरोरो है. यह एक स्टॉक इमेज (ऐसी फोटो जो इंटरनेट पर मौजूद हैं और कोई इन्हें फ्री में या लाइसेंस फीस देकर इस्तेमाल कर सकता है) है, जो सीमा, स्वीटी, सरस्वती के नाम से कई बूथों के वोटर लिस्ट में दर्ज है.
राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी जरूर पढ़ें - राहुल का दावा- 10 फीसदी आबादी के कंट्रोल में है सेना, क्या वाकई भारतीय सेना में जातिवाद है?
राहुल गांधी ने कहा, "मैं सौ फीसद सबूत के साथ दावा कर रहा हूं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख, यानी राज्य के कुल मतदाताओं का लगभग 12 फीसद फर्जी वोट डाले गए."
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, "हरियाणा में 2 करोड़ मतदाता हैं और उनमें से 25 लाख फर्जी हैं." उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम ने 5.21 लाख ऐसे मतदाताओं का पता लगा लिया है. हरियाणा में हर आठ में से एक मतदाता फर्जी है."
उन्होंने कहा, "सभी एग्जिट पोल हरियाणा में कांग्रेस की जीत की ओर इशारा कर रहे थे. हरियाणा के इतिहास में पहली बार डाक मतपत्रों का वास्तविक वोटों से मिलान नहीं हुआ. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. कांग्रेस की जबरदस्त जीत को हार में बदलने के लिए सुनियोजित हेरफेर किया गया." उन्होंने दावा किया, "पलवल जिला परिषद के उपाध्यक्ष और BJP नेता के मकान नंबर 150 पर 66 मतदाताओं के नाम रजिस्टर्ड हैं. इसी तरह एक अन्य व्यक्ति के घर पर 500 मतदाता के नाम रजिस्टर्ड हैं."
कांग्रेस सांसद ने कहा, "BJP नेता डालचंद उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों में मतदान कर रहे हैं. मथुरा में BJP सरपंच प्रहलाद भी ऐसा ही कर रहे हैं. BJP के ऐसे लोगों की संख्या हजारों में है."
राहुल ने कहा कि बेघर लोगों का मकान नंबर जीरो होता है. लेकिन, असल में कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास घर है और वह अपने घर में रह रहे हैं. इसके बावजूद कुछ जगहों पर उनके नाम के आगे मकान नंबर जीरो लिखा है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त भारत की जनता से झूठ बोल रहे हैं. यह कोई गलती नहीं है और न ही ये बेघर लोग हैं. इन लोगों ने साजिश के तहत ऐसा किया है.
चुनाव आयोग के सूत्रों ने राहुल गांधी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य की मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई है. उन्होंने आगे बताया कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में वर्तमान में 90 विधानसभा सीटों में से केवल 22 चुनाव याचिकाएं लंबित हैं, जिसका मतलब है कि नतीजों को कोई खास कानूनी चुनौती नहीं दी गई है.

