प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को सेंट्रल विस्टा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. 'कर्तव्य भवन' नाम की इस नई इमारत में केंद्रीय गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यालय होंगे.
सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि पीएम मोदी बुधवार 6 अगस्त को शाम 6 बजे कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे. वहीं, इस सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के उद्घाटन से ठीक पहले ज्योतिर्मठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है कि सेंट्रल विस्टा स्थित नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान उसमें एक गाय को भी ले जाना चाहिए था.
उन्होंने 3 अगस्त 2025 को संवाददाताओं से सवालिया लहजे में कहा था, "यदि गाय की मूर्ति संसद में ले जाया जा सकता है, तो जीवित गाय को अंदर क्यों नहीं लाया जा सकता?" अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा, "लोकतंत्र के मंदिर में सबकुछ शुभ हो इसके लिए एक असली गाय को संसद भवन में ले जाना चाहिए."
शंकराचार्य ने कहा कि नए संसद भवन में प्रवेश करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो ‘सेंगोल’ पकड़ा हुआ था, उस पर गाय की आकृति उकेरी गई थी. शंकराचार्य के मुताबिक, "आशीर्वाद देने के लिए एक असली गाय को भी भवन में लाया जाना चाहिए था. अगर इसमें देरी होती है तो हम पूरे देश से गायों को लाएंगे और उन्हें संसद भवन में लाएंगे."
इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि सरकार गौ सम्मान पर तुरंत एक प्रोटोकॉल तैयार करे. अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, "राज्य ने अभी तक इसको लेकर कोई प्रोटोकॉल नहीं बनाया है कि कैसे गाय का सम्मान किया जाए. सरकार को ऐसा नियम बनाना चाहिए, ताकि लोग उसका पालन कर सकें और इसके उल्लंघन पर दंड लगाया जा सके."
शंकराचार्य ने मांग की है कि भारत के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक "रामधाम" हो, यानी 100 गायों की क्षमता वाली एक गौशाला हो. उन्होंने कहा, "देश भर में कुल 4,123 रामधाम बनाए जाएंगे. इन सभी जगहों पर देशी नस्लों के गौवंश की सेवा होगी."