2 सितंबर को 'सेमीकॉन इंडिया 2025' में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वदेशी विक्रम-32 चिप सौंपी. यह चिप भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO की सेमीकंडक्टर लैबोरेट्री ने बनाई है. इसे खास तौर पर अंतरिक्ष मिशनों के लिए तैयार किया गया है.
भारत सरकार का कहना है कि यह चिप देश की सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगी. इस कार्यक्रम के दौरान इस चिप को अपने हाथ में लेकर PM मोदी ने कहा, "पहले तेल को ब्लैक गोल्ड कहा जाता था, लेकिन अब चिप्स डिजिटल डायमंड हैं."
कितनी खास है स्वदेशी 'विक्रम चिप'?
बता दें कि ‘विक्रम’ भारत का पहला 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है, जिसे पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन करके बनाया गया है. ये चिप काफी मजबूत है, इतनी मजबूत कि यह अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने की कठिन परिस्थितियों को झेल सकती है.
इसका मतलब यह है कि इसे -55 डिग्री सेल्सियस से लेकर +125 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में काम करने के लिए बनाया गया है. इस चिप का इस्तेमाल PSLV-C60 मिशन के दौरान किया गया, जिससे भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए इसकी विश्वसनीयता प्रदर्शित हुई.
PM मोदी ने चिप्स को 'डिजिटल डायमंड' क्यों बताया?
प्रधानमंत्री मोदी ने 'सेमीकॉन इंडिया 2025' में चिप्स को डिजिटल डायमंड बताया, जिसके बाद एक बार फिर से चिप की खासियत को लेकर चर्चा तेज हो गई. जैसा कि पीएम मोदी ने भी बताया कि ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट अभी 600 बिलियन डॉलर का है, जो आने वाले सालों में 1 ट्रिलियन डॉलर को पार करेगा.
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भारत इस मार्केट में बड़ा हिस्सा हासिल करने की राह पर है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत अब सिर्फ बैक-एंड ऑपरेशंस तक सीमित नहीं है, बल्कि ‘डिजाइन इन इंडिया, मेड इन इंडिया’ का सपना पूरा कर रहा है.
दरअसल, चिप दुनिया के लिए सबसे अहम चीज है. फिलहाल ताइवान, दक्षिण कोरिया और चीन इसका सबसे बड़ा उत्पादक है. इसका इस्तेमाल हेल्थकेयर, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन, डिफेंस, और स्पेस क्षेत्र में होता है.
अगर भारत सेमिकंडक्टर और चिप खुद से बनाने लगता है तो इससे न सिर्फ पैसा बचेगा बल्कि देश की रणनीतिक स्वतंत्रता के लिए भी अहम साबित होगा.
इससे विदेशी चिप्स पर निर्भरता कम होगा और अंतरिक्ष और डिफेंस जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भारत तेजी से आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ेगा. इसीलिए पीएम मोदी ने इसे 'डिजिटल डायमंड' बताया है.