scorecardresearch

सीमा हैदर का बच्चा भारतीय होगा या पाकिस्तानी; मां वापस भेजी गई तो नवजात का क्या होगा?

सरहद पार कर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आईं सीमा हैदर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वे सचिन के बेटे की मां बनने वाली हैं

सचिन को प्रेग्नेंसी किट दिखातीं सीमा
सचिन को प्रेग्नेंसी किट दिखातीं सीमा
अपडेटेड 24 दिसंबर , 2024

साल 2023 में 13 मई को पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर अब पांचवें बच्चे की मां बनने वाली हैं. सीमा हैदर, उसके पति सचिन मीणा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की. सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत आई हैं, और उनके भारत में रहने को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है.

इस बीच अगर सीमा हैदर सचिन के बच्चे की मां बनती हैं तो क्या उस बच्चे को कानूनी तौर पर भारत या फिर पाकिस्तान की नागरिकता मिलेगी? सवाल ये भी है कि अगर सीमा को भविष्य में पाकिस्तान वापस भेजा जाता है तो उनके बच्चे का क्या होगा?

आज इस स्टोरी में अवैध आप्रवासी सीमा हैदर और उनसे पैदा संतान की नागरिकता को लेकर ऐसे ही 8 जरूरी सवालों के जवाब देश के  लीगल एक्सपर्ट्स से जानते हैं…

सवाल - 1 : पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर इस वक्त खबरों में क्यों हैं?

जवाब: कुछ दिन पहले 22 दिसंबर को पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वो सचिन के साथ हाथ में प्रेग्नेंसी किट लिए खड़ी नजर आती हैं. उस वीडियो में वो बताती हैं कि जल्द ही सचिन पिता बनने वाले हैं. इसके बाद दोनों साथ मिलकर डांस करते हैं.

सीमा अपने कथित पति सचिन के साथ फिलहाल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में रहती हैं. सचिन के पिता ने भी मीडिया से बात करते हुए बताया कि सीमा जल्द अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं. 

सवाल - 2 : क्या सीमा हैदर कानूनी तौर पर एक भारतीय शख्स के बच्चे की मां बन सकती हैं? 

जवाब: सुप्रीम कोर्ट के वकील शैलेंद्र सिंह के मुताबिक सीमा हैदर की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर नहीं हुई है. कोर्ट ने भी इनकी शादी को वैध घोषित नहीं किया है. ऐसे में माना जाएगा कि वह अभी लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं. 

भारत में किसी भी महिला को बच्चा पैदा करने का अधिकार है, चाहे वह गैर-कानूनी तरीके से ही देश में क्यों न आई हों. सीमा कानूनी तौर पर बच्चे की मां कहलाएंगी क्योंकि भारतीय कानून में बच्चों को नाजायज घोषित करने पर रोक है.

सीमा के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है. ऐसे में संविधान के आर्टिकल-21 के तहत, सीमा हैदर को भी जीवन जीने और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार है. इसलिए वह कानूनी तौर पर बच्चा पैदा कर सकती हैं.

सवाल - 3: अगर सीमा हैदर मां बनती हैं तो उनके बच्चे को भारत की नागरिकता मिलेगी?

जवाब: वकील शैलेंद्र सिंह के मुताबिक, बच्चे को भारत की नागरिकता नहीं मिलेगी, क्योंकि इंडियन सिटीजनशिप एक्ट, 1955 के सेक्शन 3(c)(ii) के मुताबिक, किसी बच्चे को जन्म से नागरिकता तभी मिलेगी, जब उनका कम से कम एक अभिभावक भारत के नागरिक हो, और दूसरा अवैध आप्रवासी न हो.

लेकिन यहां सीमा हैदर को भारत की नागरिकता अभी हासिल नहीं है, इसलिए वे अवैध आप्रवासी ही हैं. इसलिए उनके बच्चे को भारत की नागरिकता नहीं मिलेगी. वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो सीमा हैदर को अपने बच्चे को नागरिकता दिलाने के लिए वहां के विदेश विभाग में अपील करना होगा.

सवाल - 4 : क्या भारतीय शख्स के बच्चे की मां बनने की वजह से सीमा का भारत में लंबे समय तक रहना आसान होगा? 

जवाब: सुप्रीम कोर्ट के वकील शैलेंद्र सिंह बताते हैं कि सीमा हैदर के मां बनने पर उन्हें कानूनी दांव-पेंच में थोड़ी सहायता मिल सकती है. सिंह के मुताबिक, अगर सीमा के बच्चे की तरफ से याचिका डाली जाए कि उसे शुरुआती वर्षों में मां का प्यार और देखभाल चाहिए तो कोर्ट निश्चित रूप से सीमा हैदर को ये अधिकार दे सकता है. इन सब कानूनी प्रक्रियाओं की वजह से सीमा को लंबे समय तक भारत में रहने का मौका मिल सकता है.

सवाल - 5 : मां सीमा हैदर वापस पाकिस्तान भेजी गईं तो बच्चे का क्या होगा?

जवाब: कानूनी तौर पर सचिन मीणा भी बच्चे के पिता नहीं होंगे और न ही सीमा हैदर उस बच्चे की मां होंगी. ऐसे में सीमा हैदर के पाकिस्तान भेजे जाने के बाद ये मामला कोर्ट में जाएगा. अब यह बात कोर्ट में तय होगी कि वह बच्चा पिता सचिन के साथ रहेगा या फिर मां सीमा हैदर के साथ रहेगा. 

सवाल - 6 : आगे सीमा हैदर का भारत में लंबे समय तक रहने के लिए और क्या रास्ते हैं?

जवाब: कानूनी एक्सपर्ट के मुताबिक फिलहाल, जमानत पर बाहर सीमा हैदर कानूनी तौर पर दो परिस्थितियों में भारत में लंबे समय तक रह सकती हैं…

1. भारत सरकार सीमा हैदर के लिए लॉन्ग टर्म वीजा जारी करे.

2. सचिन और सीमा हैदर की शादी को कोर्ट वैध करार दे.

दरअसल, भारत आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए कुल 10 तरह के वीजा जारी किए जाते हैं. इनमें यात्री वीजा जैसे लॉन्ग टर्म वीजा शामिल हैं. यात्री वीजा की वैधता अधिकतम दो साल तक की होती है, और इस लॉन्ग टर्म वीजा को भारतीय नागरिकता मिलने का पहला स्टेप माना जाता है. वीजा जारी करने का ये फैसला भारत सरकार का गृह मंत्रालय लेता है.

दूसरी बात, अगर कोर्ट स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत सीमा और सचिन की शादी को वैध करार देता है तो इससे सीमा के भारत में रहने की संभावना बढ़ जाएगी. इसके बाद सीमा को नागरिकता मिलने में भी आसानी होगी.

स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत दो अलग-अलग देश के लोग भी शादी कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए सीमा हैदर के पास उनके पाकिस्तान से होने के सभी सही डॉक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है. वह अवैध रूप से भारत आई हैं, ऐसे में शादी वैध मानी जाएगी या नहीं, इस पर आखिरी फैसला कोर्ट करेगा.

सवाल - 7 : क्या है सीमा हैदर की ही तरह पाकिस्तान से आईं इकरा की कहानी?

जवाब: साल 2022-2023 में भारत और पाकिस्तान के चार किरदारों के बीच दो प्रेम कहानियां लगभग एक ही अंदाज में घटीं. साल 2020 में सचिन और सीमा हैदर ऑनलाइन पब्जी खेलने के दौरान एक-दूसरे से मिले, जबकि उसी साल सीमा-सचिन से पहले इकरा और भारत के मुलायम सिंह यादव भी एक-दूसरे से ऑनलाइन लूडो के खेलने के दौरान मिले थे.

इकरा-मुलायम की ऑफलाइन मुलाकात सितंबर 2022 में नेपाल में हुई, और वहीं इनकी शादी भी हुई. इसके बाद मुलायम से शादी रचाकर इकरा नेपाल के रास्ते भारत आ गईं. इकरा पहचान छिपाकर कथित पति के साथ बेंगलुरु में रहने लगी. इकरा अपने गहने बेचकर और दोस्तों से पैसे उधार मांगकर मुलायम से मिलने भारत आई थीं.

जनवरी 2023 में बेंगलुरु पुलिस को पाकिस्तान में कुछ वॉट्सऐप कॉल के बारे में इंटेलिजेंस इनपुट मिला. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि इकरा से रवा यादव बनकर रह रही लड़की कभी-कभी अपने अब्बा और अम्मी से पाकिस्तान बात किया करती थी. 

इसके बाद 23 जनवरी, 2023 को बेंगलुरु पुलिस ने इकरा को भारत में अवैध रूप से एंट्री करने और पहचान छिपाकर रहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मुलायम यादव को भी जालसाजी, फॉरेनर्स एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. फिलहाल, यह मामला अदालत में चल रहा है. 

वहीं, सीमा-सचिन की बात करें तो 13 मई 2023 को सीमा पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल आई और नेपाल से बस पकड़कर भारत पहुंची. 1 जुलाई को सचिन-सीमा बुलंदशहर में वकील से अपने भारतीय पहचान पत्र बनवाने के लिए मिले. वकील ने सीमा के पाकिस्तानी होने की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद 4 जुलाई, 2023 के दिन सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके प्रेमी सचिन को भी पुलिस ने अरेस्ट किया था. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया. लेकिन अभी भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है. 

सवाल - 8 : इकरा की तरह सीमा को वापस पाकिस्तान क्यों नहीं भेजा गया? 

जवाब: इकरा की तरह सीमा को पाकिस्तान नहीं भेजे जाने की दो मुख्य वजहें हो सकती हैं…

1. राष्ट्रपति के पास दया याचिका: 21 जुलाई, 2023 को सीमा ने भारत की नागरिकता के लिए राष्ट्रपति के यहां दया याचिका दायर की. राष्ट्रपति के यहां मामला विचाराधीन है, ऐसे में सीमा के भारत में टिके रहने की एक वजह यह भी हो सकती है.

2. कोर्ट में मामला पेंडिंग: सीमा हैदर के भारत आने के मामले पर कोर्ट में केस चल रहा है. कोर्ट ने भारत नहीं छोड़ने, भारत में किसी अपराध में शामिल नहीं होने और पता बदलने से पहले कोर्ट को जानकारी देने की बात कहकर जमानत दी है. ऐसे में कोर्ट के अगले आदेश तक वह कानूनी तौर पर भारत में रह सकती हैं. 

सुप्रीम कोर्ट के वकील शैलेंद्र सिंह के मुताबिक सीमा हैदर के मामले में कोर्ट में केस पेंडिंग है. ऐसे में केस पर फैसला आने से पहले भारत सरकार भी इन्हें वापस नहीं भेज सकती है.

Advertisement
Advertisement