पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भारत के तीन दर्जन से ज्यादा शहरों पर हवाई हमले शुरू कर दिया.
8 मई की रात पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों से अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ को निशाना बनाकर हमला किया गया. पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादे को भांपकर भारतीय सेना अलर्ट हुई और हवा में ही ड्रोन और मिसाइलों को खत्म कर दिया.
19 मई को इस बारे में जानकारी देते हुए 15वीं इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने कहा, “भारतीय सेना के एयर डिफेंस गनर्स ने स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाकर दागे गए सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया .” हालांकि, सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि श्री दरबार साहिब अमृतसर (स्वर्ण मंदिर) के भीतर किसी भी प्रकार की एयर डिफेंस गन या कोई अन्य हथियार नहीं तैनात किया गया था.
मेजर जनरल शेषाद्रि ने इसके आगे बताया कि भारतीय सेना को पाकिस्तान की ओर से अपने सैन्य प्रतिष्ठानों के साथ-साथ नागरिक प्रतिष्ठानों और ‘स्वर्ण मंदिर’ जैसे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की आशंका पहले से ही थी. यही वजह था कि भारतीय सेना ने इन जगहों पर होने वाले किसी भी हमले को नाकाम करने की तैयारी पहले ही कर ली थी. स्वर्ण मंदिर को पूरी तरह से एयर डिफेंस सिस्टम के कवर में लिया गया था.
मेजर जनरल शेषाद्रि के मुताबिक, 8 मई को भारतीय सेना का अनुमान सही साबित हुआ. शाम होते ही पाकिस्तानी सेना ने मानवरहित हवाई हथियारों, मुख्य रूप से ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों से ‘स्वर्ण मंदिर’ पर ताबड़तोड़ हवाई हमला शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा, "हम पूरी तरह से तैयार थे, क्योंकि हमें पहले से इसकी आशंका थी. हमारे बहादुर और सतर्क सेना के एयर डिफेंस गनर्स ने पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादों को विफल कर दिया. इस प्रकार हमने अपने पवित्र स्वर्ण मंदिर पर एक खरोंच भी नहीं आने दी."
भारतीय सेना ने बताया कि किस तरह से पाकिस्तान के हमलों से बचाने के लिए 'आकाश मिसाइल' और 'एल-70 एयर डिफेंस गनर्स' एक्टिव हुए और उन्होंने आसमान में ही दुश्मन के सभी हमलों को नाकाम कर दिया.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मेजर जनरल शेषाद्रि ने ये भी कहा, "पाकिस्तान को ध्यान रहे कि ऑपरेशन सिंदूर केवल हमने स्थगित किया है, खत्म नहीं किया है. इसका विकराल रूप अभी बाकी है."
सेना अधिकारी ने पाकिस्तान के लिए चेतावनी भरे लहजे में कहा, "दूसरे पक्ष को किसी भी प्रकार की हिमाकत करने से बचना चाहिए, क्योंकि भारतीय सशस्त्र बलों को पाकिस्तानी सेना की कमजोरियों और मजबूरियों की पूरी जानकारी है. अगर हालात बिगड़े तो भारत, पाकिस्तान को विनाशकारी जवाब देगा.”
उन्होंने बताया कि कैसे देश के सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को "पूर्ण सटीकता" के साथ निशाना बनाया था, जिनमें मुरीदके और बहावलपुर जैसे जगह भी शामिल हैं, जहां आतंकवादी संगठनों के मुख्यालय हैं.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर हमले के तुरंत बाद हमने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि हमने जानबूझकर किसी पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बनाया है"
भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने अपनी क्षमता तब साबित की, जब बौखलाए पाकिस्तान ने कई भारतीय शहरों पर एक साथ मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर दी. हालांकि, वे सभी सफलतापूर्वक नष्ट हो गए और भारत को बहुत कम नुकसान हुआ. युद्ध विराम पर सहमति बनने से पहले चार दिनों तक चले हमलों के दौरान भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने कई ड्रोन, मिसाइलों, माइक्रो यूएवी और दूसरे आधुनिक हवाई हथियारों को जमीन पर गिरने से पहले की खत्म कर दिया.