scorecardresearch

अफगानिस्तान से लड़ाई के बीच पाकिस्तान ने भारत पर क्या आरोप लगाया?

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर अफगानिस्तान के जरिए "छद्म युद्ध" (प्रॉक्सी वॉर) लड़ने का आरोप लगाया है

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का भारत पर बड़ा आरोप (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का भारत पर बड़ा आरोप (फाइल फोटो)
अपडेटेड 16 अक्टूबर , 2025

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटों के लिए संघर्ष विराम है. इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर बड़ा आरोप लगाया है.

जियो न्यूज से आसिफ ने कहा, " सीजफायर कब तक कायम रहता है, इस पर मुझे शक है, क्योंकि तालिबान के हर फैसले में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है."

टीवी चैनल से बात करते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत तालिबान के जरिए पाकिस्तान को टारगेट कर रहा है. आसिफ के मुताबिक "इस वक्त भारत की ओर से अफगानिस्तान प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है."

इतना ही नहीं पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर उकसावा हुआ तो पाकिस्तान सैन्य जवाब देने के लिए तैयार है. पाकिस्तानी मंत्री ने आगे संकेत दिया कि तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने अपनी हाल की छह दिवसीय भारत यात्रा के दौरान कुछ गुप्त "योजनाएं" बनाई थीं. हालांकि, मुत्तकी की भारत यात्रा आधिकारिक तौर पर व्यापार और द्विपक्षीय संबंधों पर केंद्रित थी.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्षविराम 15 अक्टूबर को रात 1:00 बजे से प्रभावी हुआ है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, "48 घंटे में दोनों पक्ष रचनात्मक बातचीत के माध्यम से सीमा विवाद से जुड़े जटिल मुद्दे पर समाधान निकालने की कोशिश करेंगे."

वहीं, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने एक्स पर एक बयान में कहा, "हमने अफगान सेना को आदेश दिया है कि वह युद्धविराम का सम्मान करे, जब तक कि विरोधी पक्ष द्वारा इसका उल्लंघन न किया जाए."

यह संघर्ष पिछले हफ्ते शुरू हुआ जब इस्लामाबाद ने काबुल में TTP के कथित ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद अफगान सरकार पाकिस्तान को सीमा विवाद और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है. दोनों देशों के बीच विवाद की जड़ है डूरंड लाइन, जो ब्रिटिश काल में भारत और अफगानिस्तान के बीच खींची गई थी.

ताजा झड़पों में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया. रॉयटर्स के अनुसार, पाकिस्तान ने कहा कि उसने 200 से ज्यादा अफगान तालिबान और उनके सहयोगियों को मार गिराया, जबकि अफगानिस्तान का दावा है कि उसने 58 पाकिस्तानी सैनिकों को खत्म किया.

Advertisement
Advertisement