16 अक्टूबर 2025 को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के सामने 'टू-फ्रंट वॉर' के हालात बनने की बात कही है.
उन्होंने भारत पर अफगानिस्तान को उकसाने का आरोप लगाया है. आसिफ ने कहा, "मौजूदा हालात में भारत सीमा पर गंदी चाल चल सकता है. ऐसी किसी भी परिस्थिति में उनका देश दो मोर्चों पर जंग के लिए तैयार है."
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान के जारी झड़पों के बीच यह बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है. अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एंकर रक्षा मंत्री से पूछती हैं, "अगर दो मोर्चों पर युद्ध छिड़ जाए तो क्या आपने प्रधानमंत्री के साथ इस पर कोई बैठक की है कि इससे कैसे निपटा जाए?"
इसके जवाब में आसिफ ने कहा, "इसे पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता और इसकी संभावना काफी मजबूत है. इसके लिए रणनीतियां तैयार हैं. मैं उन पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं कर सकता, लेकिन हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं."
इससे पहले दिए गए एक बयान में आसिफ ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर भारत की ओर से "छद्म युद्ध लड़ने" का आरोप लगाया था. जबकि खुद पाकिस्तान का अपनी धरती पर आतंकवाद को प्रायोजित करने में एक मजबूत रिकॉर्ड रहा है.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्षविराम 15 अक्टूबर को रात 1:00 बजे से प्रभावी हुआ है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, "48 घंटे में दोनों पक्ष रचनात्मक बातचीत के माध्यम से सीमा विवाद से जुड़े जटिल मुद्दे पर समाधान निकालने की कोशिश करेंगे."
वहीं, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने एक्स पर एक बयान में कहा, "हमने अफगान सेना को आदेश दिया है कि वह युद्धविराम का सम्मान करे, जब तक कि विरोधी पक्ष द्वारा इसका उल्लंघन न किया जाए."
यह संघर्ष पिछले हफ्ते शुरू हुआ जब इस्लामाबाद ने काबुल में TTP के कथित ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद अफगान सरकार पाकिस्तान को सीमा विवाद और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है. दोनों देशों के बीच विवाद की जड़ है डूरंड लाइन, जो ब्रिटिश काल में भारत और अफगानिस्तान के बीच खींची गई थी.

