'जैश-ए-मोहम्मद' के प्रमुख मसूद अजहर ने कहा है कि पाकिस्तान के बहावलपुर में भारतीय हमलों में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार सहयोगी मारे गए हैं.
भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात एक से दो बजे के बीच पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया है.
भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर में सुभान अल्लाह मस्जिद परिसर पर हमला किया, जो पहलगाम नरसंहार के बाद भारत की प्रतिक्रिया थी. बीबीसी उर्दू ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख के बयान का हवाला देते हुए बताया कि मारे गए लोगों में अजहर मसूद की बड़ी बहन, उसका पति, उसका भतीजा, उसकी पत्नी, एक भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं. इतना ही नहीं अजहर का एक करीबी सहयोगी और उसकी मां और दो अन्य करीबी सहयोगी भी भारतीय हमलों में मारे गए हैं.
बता दें कि बहावलपुर पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर है और लाहौर से 400 किलोमीटर दूर स्थित है. इंडिया टुडे के एक्सक्लूसिव तस्वीरों से पता चलता है कि मस्जिद वाला सुभान अल्लाह कैंप मलबे में तब्दील हो चुका है.
सुभान अल्लाह कैंप के अंदर अब सिर्फ मस्जिद के अवशेष, मलबा और बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं. 18 एकड़ में फैले इस शिविर को उस्मान-ओ-अली परिसर के नाम से भी जाना जाता है, जो जैश-ए-मोहम्मद के लिए भर्ती, धन जुटाने और प्रशिक्षण का केंद्र है.
हमलों में पाकिस्तान के मुरीदके में स्थित एक अन्य मस्जिद भी निशाना बनी है, जो जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाती है. भारतीय हमलों में बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 30 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि, अधिकारी अभी भी अन्य स्थानों पर मारे गए आतंकवादियों की संख्या की पुष्टि कर रहे हैं.
बताया जाता है कि 80 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया है. भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, महज 25 मिनट में रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच इस मिशन को अंजाम दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा पार से हुई गोलीबारी में 10 नागरिक मारे गए हैं और 33 घायल हुए हैं. भारतीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का आदेश दिया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अपने नागरिकों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.