scorecardresearch

ऑपरेशन सिंदूर: आधी रात को पाकिस्तान में क्या-क्या हुआ; 10 पॉइंट में सबकुछ जानिए

भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि हमलों में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी.

'ऑपरेशन सिंदूर' की तस्वीर
'ऑपरेशन सिंदूर' की तस्वीर
अपडेटेड 7 मई , 2025

6-7 मई की दरम्यानी रात करीब 1:05 बजे भारत ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी शिविरों पर हमला करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से आतंकवादियों के लिए यह सबसे बड़ा जवाबी हमला था.

आधी रात को भारतीय एयरफोर्स द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से चलाए गए इस साहसिक अभियान ने पाकिस्तान को चौंका दिया. भारत सरकार की ओर से कहा गया कि हमले में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी.

हालांकि, भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कितने आतंकवादी मारे गए हैं, इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है. सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि माना जाता है कि 90 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं.

ग्राफिक्स में देखिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के किन जगहों पर और क्यों भारतीय सेना ने हमला किया-

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना का टारगेट
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना का टारगेट

अब 10 पॉइंट में जानिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आधी रात को पाकिस्तान में क्या-क्या हुआ-

1. भारत द्वारा पाकिस्तान में सैन्य हमले करने का पहला संकेत सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पांच शब्दों की पोस्ट में दिया था. पोस्ट में कहा गया था, "न्याय हुआ. जय हिंद!" इसके साथ ही, सेना ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसे सैन्य अभ्यास करते हुए दिखाया गया था, जिसका शीर्षक था, "हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित."

2. कुछ ही मिनटों बाद सरकार ने एक संक्षिप्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया. बयान में कहा गया, "हमारी कार्रवाई लक्ष्य पर केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली प्रकृति की है... भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है."

3. पहलगाम हमले के बाद अमेरिका के वाशिंगटन में स्थित भारतीय दूतावास ने एक विस्तृत बयान जारी किया था, जिसमें पहलगाम हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की संलिप्तता के बारे में "विश्वसनीय सुराग" दिए गए थे. भारत के लिए इसका रणनीतिक महत्व यह था कि वैश्विक स्तर पर दुनिया को इसकी जानकारी दिया जाए कि भारत में हुए हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है.

4. 6-7 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान के नौ स्थानों को निशाना बनाया गया , जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है. लश्कर-ए-तैयबा (जो पहलगाम हमले के पीछे था) का मुख्यालय मुरीदके, गुलपुर, भिम्बर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद को भी निशाना बनाया गया.

5. राफेल लड़ाकू विमानों को SCALP क्रूज मिसाइलों से लैस किया गया था, जो कि दूर तक मार करने के लिए डिजाइन की गई हैं. इसके साथ ही हैमर बम, जो कि हवा से जमीन पर मार करने वाली सटीक मिसाइलें हैं, इसका भी उपयोग पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर हवाई हमलों के लिए किया गया.

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्होंने पहलगाम हमले के बाद से लगातार कई बैठकें की हैं. इतना ही नहीं पूरी रात 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिए जाने तक इसपर नजर बनाए रखी. प्रधानमंत्री ने कसम खाई थी कि भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की "पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा."

7. हमलों के जवाब में पाकिस्तानी सेना ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर तोपखाने से गोलाबारी की, जिसमें तीन नागरिक मारे गए. यह लगातार 13वां दिन है जब पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

8. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय हमलों को "युद्ध की कार्रवाई" बताया और कहा कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान ने दावा किया कि हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित नागरिक मारे गए. पाकिस्तानी सेना के सूत्रों के हवाले से खबर है कि हमले में 25 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 50 घायल हो गए.

9. धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर समेत प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा, आज श्रीनगर हवाई अड्डे से कोई भी नागरिक उड़ान संचालित नहीं होगी. कश्मीर के कुछ हिस्सों में स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे.

10. हमले के बाद भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और सऊदी अरब समेत कई प्रमुख देशों को जानकारी दी. अपनी पहली टिप्पणी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम हमले की घटना को "शर्मनाक" बताया और कहा कि उन्हें पता था कि कुछ होने वाला है.
 

Advertisement
Advertisement