प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और राजनीतिक उपलब्धि हासिल कर ली है. वे इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़कर लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे नेता बन गए हैं.
25 जुलाई, 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए हैं. इस तरह उन्होंने इंदिरा गांधी के जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक लगातार 4,077 दिनों तक के प्रधानमंत्री कार्यकाल को पीछे छोड़ दिया है.
यह उपलब्धि प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक सफर में एक ऐतिहासिक अध्याय का प्रतीक है. 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शुरुआत करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी पिछले लगभग 24 वर्षों से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचित सरकारों का नेतृत्व कर रहे हैं. यह किसी दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री की तुलना में पीएम मोदी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
1947 में भारत की आजादी के बाद पैदा होने वाले पहले और एकमात्र प्रधानमंत्री होने का अनूठा गौरव भी नरेंद्र मोदी के नाम ही है. वे गैर-हिंदी भाषी राज्य से होने के बावजूद सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने वाले पहले नेता हैं.
वह भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं तथा कम से कम दो पूर्ण कार्यकाल पूरे करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं.
वह एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने दम पर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. इंदिरा गांधी के बाद बहुमत के साथ दोबारा चुने जाने वाले वह पहले प्रधानमंत्री हैं.
उनके राजनीतिक ट्रैक रिकॉर्ड में उनकी पार्टी को लगातार तीन राष्ट्रीय चुनावों में जीत दिलाना शामिल है, एक ऐसी उपलब्धि जो पहले केवल जवाहरलाल नेहरू ने ही हासिल की थी.
मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल को अगर गिन लें, तो तब से अब तक मोदी ने अपनी पार्टी के चेहरे के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हैं, जिनमें तीन गुजरात में और तीन राष्ट्रीय स्तर पर.