scorecardresearch

'पाकिस्तान 4 लाख महिलाओं के रेप का जिम्मेदार है ...' UN में भारत ने पाक को दिया करारा जवाब

संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत के खिलाफ आरोप लगाए, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान को 1971 में 4 लाख महिलाओं के साथ हुए बलात्कार के लिए जिम्मेदार ठहराया

 संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवथनेनी हरीश (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवथनेनी हरीश (फाइल फोटो)
अपडेटेड 7 अक्टूबर , 2025

7 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा 4 लाख से अधिक महिलाओं के खिलाफ किए गए योजनाबद्ध सामूहिक बलात्कार का मुद्दा उठाया.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवथनेनी हरीश ने पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर पर लगाए गए आरोपों को भ्रामक करार दिया. उन्होंने कहा कि झूठे प्रचार का सहारा लेकर पाकिस्तान वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास करता है.

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में महिलाओं के अधिकारों के उल्लंघन के मामले में पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड की आलोचना की. साथ ही, 1971 में ऑपरेशन सर्चलाइट के दौरान 4 लाख महिलाओं के खिलाफ योजनाबद्ध सामूहिक बलात्कार के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया.

हरीश ने कहा, "महिलाओं, शांति और सुरक्षा के एजेंडे पर हमारा अग्रणी रिकॉर्ड बेदाग और अक्षुण्ण है. एक देश जो अपने ही लोगों पर बमबारी करता है, व्यवस्थित नरसंहार करता है. वह केवल दुनिया को गुमराह करने और झूठ बोलकर दुनिया का ध्यान भटकाने का प्रयास कर सकता है." संयुक्त राष्ट्र में भारत की ओर से की गई यह टिप्पणी पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा में पिछले महीने किए गए हवाई हमले में 30 लोगों सहित बच्चों की मौत के संदर्भ में थी.

संयुक्त राष्ट्र में भारतीय प्रतिनिधि ने 1971 के उस ऑपरेशन सर्चलाइट का जिक्र किया, जिसके दौरान पाकिस्तानी सेना ने तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में बंगालियों के खिलाफ क्रूर दमन शुरू किया था. इस अभियान के दौरान लाखों महिलाओं को हिरासत में लिया गया और उनके साथ बार-बार क्रूरता की गई.

इस ऑपरेशन की देखरेख पाकिस्तान के कुख्यात सैन्य कमांडर जनरल टिक्का खान ने की थी, जिन्हें 'बंगाल का कसाई' उपनाम दिया गया था. ऑपरेशन सर्चलाइट के दौरान की गई हिंसा और जनसंहार अंततः 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता युद्ध का हिस्सा बनी, जिसमें पाकिस्तान को ढाका में हार स्वीकार करनी पड़ी थी.

Advertisement
Advertisement