scorecardresearch

भारत-अमेरिका की ट्रेड डील पर फिर बातचीत शुरू; क्या अब सुलझेगा मसला?

भारत और अमेरिका के बीच यह बातचीत ट्रंप के उस बयान के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे भारत के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर आशावादी हैं

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
अपडेटेड 16 सितंबर , 2025

16 सितंबर को एक बार फिर से भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत शुरू हो गई है. दोनों देशों के बीच यह बातचीत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सरकार के जरिए भारतीय सामानों पर 50 फीसद टैरिफ लगाने के कुछ सप्ताह बाद हो रही है.

ट्रेड डील पर बातचीत के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली पहुंचा है. रूसी तेल खरीदने के कारण अमेरिका की ओर से भारतीय सामानों पर 25 फीसद अतिरिक्त सीमा शुल्क लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी.

राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार भारत को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे थे. कुछ हफ्तों तक इस वजह से तनाव के बाद अप द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं. भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिए ट्रंप के नजरिये में भी धीरे-धीरे नरमी आई है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दक्षिण एशिया के लिए अमेरिकी सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच दिनभर चलने वाली इस बातचीत में अमेरिका की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि वाणिज्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी राजेश अग्रवाल भारत की ओर से अपनी बात रखेंगे. विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी इस बातचीत में शामिल होंगे.

अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप सरकार के जरिए टैरिफ लगाए जाने के बाद पहली बार दोनों देशों के बीच यह बातचीत हो रही है. यह बातचीत किसी अलग दौर की नहीं बल्कि मौजूदा द्विपक्षीय वार्ता का हिस्सा है. इस बैठक के नतीजे अगले दौर की द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की वार्ता का समय तय करेंगे.

पिछले हफ्ते ट्रंप ने कहा था कि वे भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर आशावादी हैं. इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीमित संभावनाओं को उजागर करने का रास्ता तैयार करेगी.

नई दिल्ली में अधिकारी इस बातचीत को दोनों देशों के बीच होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए एक संभावित अवसर के रूप में देख रहे हैं, जो 27 अगस्त से लागू हुए 50 फीसदी टैरिफ के कारण संदेह के घेरे में आ गया था.

ट्रेड डील को लेकर दोनों देशों के बीच पांच दौर की बातचीत पहले ही हो चुकी हैं और छठे दौर की बातचीत 25 से 29 अगस्त के बीच आयोजित करने की योजना थी, जिसे बाद में समय से पहले करने का फैसला लिया गया.

बता दें कि दोनों देशों के बीच जारी इस तनाव से पहले भारत और अमेरिका ने 2025 के अंत तक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को अंतिम रूप देने की प्रतिबद्धता जताई थी, लेकिन वार्ता इस बात पर अटक गई कि अमेरिका, भारत के कृषि और डेयरी बाजारों तक व्यापक पहुंच चाहता है, जो भारत को मंजूर नहीं है.

पिछले कई दिनों से भारत की आलोचना कर रहे व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने 15 सितंबर को कहा कि भारत बातचीत की मेज पर आ रहा है. उनकी यह टिप्पणी अमेरिकी उच्च-स्तरीय टीम के ट्रेड डील पर चर्चा के लिए भारत पहुंचने से पहले आई है.

Advertisement
Advertisement