
सोमवार, 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के अंदर होने वाले औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह के बाद डोनाल्ड ट्रंप देश के 47वें राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस लौटेंगे. इंडिया टुडे टीवी के हाथ अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस के शपथ ग्रहण समारोह का इनविटेशन लेटर लगा है.
सुनहरे और सफेद रंग के इस इनविटेशन कार्ड पर लिखा है, "यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में आपकी सम्माननीय उपस्थिति अपेक्षित है." उद्घाटन समारोह वाशिंगटन डीसी के प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स चर्च में एक प्रार्थना सभा के साथ शुरू होगा, जिसके बाद व्हाइट हाउस में चाय पार्टी होगी.

इविटेशन कार्ड कार्ड पर 'गेस्ट गाइडेंस सेक्शन' में मेहमानों को सेंट जॉन्स चर्च में शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं और बताया गया है कि गेट शाम 6:00 बजे बंद कर दिए जाएंगे. इसके तुरंत बाद, सोमवार को रात 10:30 बजे म्यूजिकल परफॉर्मेंस और भाषणों का सिलसिला शुरू होगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के बाद ट्रंप और वैंस को शपथ दिलाई जाएगी. इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के जाने के बाद ही मेहमानों को जाने का निर्देश दिया गया है. सभी मेहमानों को कार्यक्रम स्थल से समूहों में कैपिटल ले जाया जाएगा, जहां शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह के समापन के बाद मेहमानों को विलार्ड होटल में छोड़ दिया जाएगा, जहां से वे स्वतंत्र रूप से अपने-अपने घर के लिए रवाना होंगे.
इस बार ट्रंप अपने शपथ ग्रहण समारोह में दो बाइबलों पर शपथ लेंगे - एक बाइबल जिसका प्रयोग अब्राहम लिंकन ने 1861 में अपने शपथ ग्रहण समारोह में किया था और दूसरी बाइबल जो उनकी मां ने 1955 में उन्हें उपहार में दी थी.

शपथग्रहण समारोह एक राष्ट्रपति के कार्यकाल की आधिकारिक समाप्ति और दूसरे के कार्यकाल की शुरुआत का प्रतीक है. शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त राष्ट्रपति शपथ पढ़ते हुए कहता है, "मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा, तथा अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा."
इस हाई-प्रोफाइल उद्घाटन समारोह में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित कई विदेशी गणमान्य व्यक्ति और रसूखदार लोग उपस्थित रहेंगे.
इससे पहले 5 नवंबर, 2024 को हुए अमेरिकी चुनाव में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (2017-21) ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार, और तत्कालीन उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था. 2020 में डेमोक्रेट जो बाइडेन से ट्रंप चुनाव हार गए थे. लेकिन 2024 में जीतकर वे अमेरिका के ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद से दो गैर-लगातार कार्यकाल के लिए चुने जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. ग्रोवर क्लीवलैंड अमेरिका के 22वें और 24वें राष्ट्रपति (1885-89 और 1893-97) बने थे.