scorecardresearch

दिल्ली चुनाव : BJP ने 41 नई सीटें जीती; 27 साल बाद सरकार बनाने में कैसे हुई कामयाब?

मौजूदा विधानसभा चुनाव में कुल 48 सीटों पर मिली जबरदस्त जीत के साथ ही बीजेपी का दिल्ली में 27 सालों का वनवास खत्म हो गया है

बीजेपी ने दिल्ली में 41 नई सीटें जीती (फाइल फोटो)
बीजेपी ने दिल्ली में 41 नई सीटें जीती (फाइल फोटो)
अपडेटेड 8 फ़रवरी , 2025

हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी BJP का चुनाव जीतने का फॉर्मूला तीसरी बार हिट हो गया है. 1998 यानी करीब 27 सालों के बाद BJP दिल्ली में दोबारा सरकार बनाने जा रही है.

8 फरवरी की दोपहर 2 बजे तक AAP दिल्ली में 22 सीटों पर आगे चल रही है या फिर जीतती नजर रही है. 2020 के चुनाव में AAP ने 62 और 2015 में 67 सीटें जीती थी. हालांकि इस बार मामला पूरा पलट गया है.

दिल्ली के इस विधानसभा चुनाव में AAP अपनी करीब 41 मौजूदा सीटें गंवाती दिख रही है. 12 बड़े मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल में से 10 ने दिल्ली में BJP की जीतने की संभावना जताई थी, और एग्जिट पोल का अनुमान इस बार बिल्कुल सही साबित हुआ है.

आइए अब आंकड़ों में समझने की कोशिश करते हैं कि BJP ने आखिर कैसे दिल्ली में AAP के विजयरथ को रोककर अपनी जीत सुनिश्चित की है?

AAP 64% मौजूदा सीटें हारी, सिर्फ 21 सीटें कर रही रिटेन

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP ने 62 सीटें जीती थी. 2025 में AAP इनमें से महज 20 सीटें ही रिटेन करती दिख रही है. इसका मतलब ये हुआ कि पिछली बार की तुलना में AAP हर 3 में से 2 सीटें हार गई है.

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP जिन 8 सीटों पर हारी थी, इस बार भी उनमें से सिर्फ एक बदरपुर सीट पर ही जीत हासिल कर पाई.  

दूसरी तरफ, BJP ने 41 नई सीटें जीतने के साथ ही कुल 48 सीटें जीत ली है. इस तरह BJP करीब 27 सालों के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में कांग्रेस इस बार भी चूक गई.

नई दिल्ली चुनाव
दिल्ली चुनाव डेटा स्टोरी

BJP ने दिल्ली के 11 में से 10 जिलों में अपनी सीटें बढ़ाई

दिल्ली में कुल 11 जिले हैं. लेकिन पिछली बार के चुनावों में बीजेपी का जादू सिर्फ 4 जिलों में ही चला था. बीजेपी इनमें 8 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. इनमें भी सिर्फ दो जिले नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और ईस्ट दिल्ली में ही बीजेपी को 8 में से 6 सीटों पर जीत मिल गई थी. इस बार दोपहर 4 बजे तक के ट्रेंड्स के मुताबिक दिल्ली के सभी 11 जिलों में कुल 48 सीटों पर बीजेपी या तो चुनाव जीत रही है या फिर आगे बनी हुई है.

दिल्ली चुनाव
दिल्ली चुनाव डेटा स्टोरी

जिन 10 जिलों में बीजेपी को बढ़त मिली

दिल्ली के कुल 11 जिलों में से 10 में बीजेपी को पिछले विधानसभा चुनाव से ज्यादा सीटें मिली हैं. पार्टी को सबसे ज्यादा बढ़त साउथ वेस्ट, वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, नई दिल्ली और साउथ ईस्ट जैसे जिलों में मिली है. पिछली बार दिल्ली के 7 जिलों में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी. लेकिन इस बार इन सभी 7 जिलों में बीजेपी ने पर्याप्त बढ़त बनाई है. इनमें से एक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पिछली बार भी बीजेपी को तीन सीटें मिली थीं और इस बार भी तीन सीटें ही मिली हैं.

दिलचस्प है कि जिस नई दिल्ली विधानसभा सीट से खुद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे थे, इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. और सिर्फ इसी सीट पर नहीं बल्कि नई दिल्ली जिला के आस-पास के सीटों पर भी बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. नई दिल्ली जिला की 6 में से 5 सीटों पर बीजेपी जीतने में कामयाब रही है. 

दिल्ली चुनाव
दिल्ली चुनाव डेटा स्टोरी

पूर्वांचली के गढ़ में 16 में से बीजेपी ने 12 सीटें जीती

बीजेपी ने इस बार के दिल्ली चुनाव में पूर्वांचलियों के मुद्दे को आगे बढ़ाया था, और इसका फायदा भी भगवा दल को मिला है. चुनावी मैनेजमेंट की बदौलत बीजेपी ने पूर्वांचलियों के गढ़ में न सिर्फ घुसपैठ की, बल्कि यहां की 16 में से 12 सीटों पर धमाकेदार जीत हासिल की है.

इस बार बीजेपी ने पूर्वांचली वोटरों को रिझाने के लिए बस्ती सीट के लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में 100 नेताओं की एक टीम बनाई थी. इस टीम के सभी नेताओं को 17 फीसद से ज्यादा पूर्वांचली वोटर वाले विधानसभा क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा गया था. पिछली बार के चुनाव में आप को बीजेपी से करीब 15.53 फीसद ज्यादा पूर्वांचलियों के वोट मिले थे. 

बीजेपी इस बार इसी वोटबैंक में सेंध लगाना चाह रही थी, जिसमें कामयाब भी हो गई है. बीजेपी ने सबसे ज्यादा पूर्वांचली आबादी वाले निर्णायक 16 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की है. इस तरह इस बार बीजेपी ने यहां 10 नई सीटें जीती है. 

Advertisement
Advertisement