5 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजीलियाई मॉडल की फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी वोट डाले गए. इस दौरान विपक्ष के नेता ने दावा किया कि वोटर लिस्ट में 22 जगहों पर इस मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.
राहुल गांधी के दावे के एक दिन बाद ब्राजीलियाई मॉडल लारिसा ने वीडियो शेयर कर प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लारिसा कह रही हैं कि यह उनकी पुरानी स्टॉक फोटो है, जिसका भारत के चुनावों में गलत इस्तेमाल हुआ है और उन्होंने कभी भारत में वोट नहीं डाला.
लारिसा ने आगे कहा, "भारत की राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मेरी तस्वीर एक स्टॉक इमेज प्लेटफ़ॉर्म से खरीदी गई और मेरी जानकारी के बिना इस्तेमाल की गई. मैं तो कभी भारत भी नहीं गई. मैं एक ब्राजीलियाई डिजिटल इन्फ्लुएंसर और हेयरड्रेसर हूं और अब मैं मॉडल नहीं हूं. मुझे भारतीय लोग बहुत पसंद हैं. वे मुझे एक-दूसरे से लड़ने के लिए इंडियन बता रहे हैं. देखो यह कितना अजीब है. मैं तो सिर्फ नमस्ते जानती हूं."
लारिसा ने बताया कि राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद, उनके इंस्टाग्राम पर, खासकर भारतीयों की ओर से टिप्पणियों की बाढ़ आ गई. कई लोग उनकी पहचान के बारे में और जानने की कोशिश कर रहे थे.
पूर्व ब्राजीलियन मॉडल ने कहा, "मेरे भारतीय फ़ॉलोअर्स, मेरे इंस्टाग्राम पर आपका स्वागत है. लगता है अब मेरे कई भारतीय फ़ॉलोअर्स हो गए हैं. लोग मेरी तस्वीरों पर ऐसे कमेंट कर रहे थे, जैसे मैं चुनी गई हूं. साफ कर दूं कि वो मैं नहीं थी, वो सिर्फ़ मेरी तस्वीर थी. मैं उन सभी भारतीयों की सच्ची सराहना करती हूं जो मेरी कहानियों को देख रहे हैं, उन्हें भारतीय मीडिया के साथ साझा कर रहे हैं. मैं आपकी भाषा नहीं जानती, लेकिन मैं सचमुच आभारी हूं."
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, "हरियाणा में 2 करोड़ मतदाता हैं और उनमें से 25 लाख फर्जी हैं." उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम ने 5.21 लाख ऐसे मतदाताओं का पता लगा लिया है. हरियाणा में हर आठ में से एक मतदाता फर्जी है."
कांग्रेस नेता ने कहा, "सभी एग्जिट पोल हरियाणा में कांग्रेस की जीत की ओर इशारा कर रहे थे. हरियाणा के इतिहास में पहली बार डाक मतपत्रों का वास्तविक वोटों से मिलान नहीं हुआ. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. कांग्रेस की जबरदस्त जीत को हार में बदलने के लिए सुनियोजित हेरफेर किया गया." उन्होंने दावा किया, "पलवल जिला परिषद के उपाध्यक्ष और BJP नेता के मकान नंबर 150 पर 66 मतदाताओं के नाम रजिस्टर्ड हैं. इसी तरह एक अन्य व्यक्ति के घर पर 500 मतदाता के नाम रजिस्टर्ड हैं."
कांग्रेस सांसद ने कहा, "BJP नेता डालचंद उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों में मतदान कर रहे हैं. मथुरा में BJP सरपंच प्रहलाद भी ऐसा ही कर रहे हैं. BJP के ऐसे लोगों की संख्या हजारों में है."

