scorecardresearch

ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी करने वाले आतंकी बाप-बेटे का आखिर मकसद क्या था?

सिडनी में यहूदियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने "आतंकवादी हमला" करार दिया है

ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी करते आतंकी बाप-बेटा
ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी करते आतंकी बाप-बेटा
अपडेटेड 15 दिसंबर , 2025

14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले को लेकर पुलिस ने बताया है कि दोनों आतंकी बाप-बेटे हैं. सीबीएस न्यूज ने एक अमेरिकी खुफिया अधिकारी के हवाले से आतंकियों के पाकिस्तानी मूल से होने का दावा किया है.

इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. इनमें एक 10 साल की बच्ची और एक इजराइली नागरिक भी शामिल हैं. इसके अलावा इस ताबड़तोड़ गोलीबारी में कम-से-कम 4 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

एक 50 वर्षीय आतंकी साजिद अकरम घटनास्थल पर ही पुलिस की गोलीबारी में मारा गया. वहीं, उसके 24 वर्षीय बेटे नवीद अकरम को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है और वह पुलिस की निगरानी में है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि इस घटना में कोई अन्य हमलावर शामिल नहीं थे.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सिडनी में यहूदी समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर की गई इस गोलीबारी को "आतंकवादी हमला" घोषित किया है.

आतंकियों के मकसद को लेकर जांच जारी

न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आतंकियों के मकसद को जानने के लिए जांच जारी है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि दोनों हमलावरों के बारे में पहले से ही पुलिस को कुछ संदिग्ध जानकारी मिली थी.

इसके अलावा, पुलिस ने घटनास्थल पर ISIS के झंडा मिलने की खबरों पर भी कोई टिप्पणी नहीं की है. माल लैन्योन ने कहा कि साजिद अकरम के पास लगभग 10 वर्षों से बंदूक का लाइसेंस था. साथ ही पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम इस हमले के पीछे के मकसद की जांच करेंगे और मुझे लगता है कि यह जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है."

उन्होंने यह भी बताया कि कार्रवाई के दौरान घायल हुए न्यू साउथ वेल्स के दो पुलिस अधिकारी अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. लैन्योन बताया है कि आने वाले दिनों में पुलिस धार्मिक स्थलों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेगी.

स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आया था साजिद

ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री टोनी बर्क ने खुलासा किया है कि साजिद अकरम 1998 में छात्र वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आया था. उसने एक ऑस्ट्रेलियाई महिला वेरेना से शादी की था और अपना वीजा पार्टनर वीजा में बदल लिया.

इसके बाद से ही वह ऑस्ट्रेलिया में रेजिडेंट रिटर्न वीजा पर रह रहा था. साजिद अकरम के पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता नहीं थी. अकरम के बेटे नवीद का जन्म 2001 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, वह एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है.

बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार को जिम्मेदार ठहराया

इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार की नीतियों को हमले के लिए जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकार की नीतियों ने आग में घी डालने का काम किया है. साथ ही नेतन्याहू ने बताया कि उन्होंने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को चेताया था कि सरकार की नीतियां देश में यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा दे रही हैं. नेतन्याहू के मुताबिक उन्होंने 17 अगस्त को पत्र लिखकर अल्बनीज को इसकी जानकारी दी थी.

Advertisement
Advertisement