scorecardresearch

एशिया कप हैंडशेक विवाद : पाकिस्तान ने बायकॉट की धमकी देते हुए क्या मांग उठाई?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत से हुए हालिया हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले का बहिष्कार किया, लेकिन एक घंटे बाद टीम मैच खेलने के लिए स्टेडियम रवाना हो गई.

दावा- पाकिस्तान ने एशिया कप का किया बहिष्कार (फाइल फोटो)
दावा- पाकिस्तान ने एशिया कप का किया बहिष्कार (फाइल फोटो)
अपडेटेड 17 सितंबर , 2025

17 सितंबर की शाम पाकिस्तान ने पहले एशिया कप का बहिष्कार किया, फिर एक घंटे की देरी से टीम स्टेडियम के लिए रवाना हो गई. ये मैच तय समय से एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. 

पाकिस्तान के मीडिया हाउस जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबला खेलने से इनकार किया था. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम को पहले अपने होटल में ही रहने और स्टेडियम न जाने के निर्देश दिए. खिलाड़ियों को अपने कमरों में ही रहने की सलाह दी गई थी. खिलाड़ियों को कहा गया था कि टीम की किट और सामान बस में ही रहेंगे. 

UAE के साथ पाकिस्तान का मैच, जो भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होना था, अब एक घंटे की देरी से 9 बजे मैच शुरू हुआ. UAE की टीम तय समय पर स्टेडियम पहुंच चुकी थी. 

PCB ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को पद से हटाने के असफल प्रयास के बाद यह फैसला लिया था. पाकिस्तान के औपचारिक अनुरोध के बावजूद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपनी मूल नियुक्ति पर अडिग रहते हुए, इस अनुभवी रेफरी को बदलने से इनकार कर दिया था.

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और रमीज राजा ने दुबई के अधिकारियों से संपर्क किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने ICC के सामने दो प्रमुख मांगें रखी थीं. पाकिस्तान इन दोनों मांगों को लेकर ICC पर दबाव बना रहा था. PCB ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच के अंपायर एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर फाइन लगाने या फिर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. इन दो मांगों के नहीं माने जाने पर खेलने से इनकार करने की बात कही थी.

यह विवाद पाकिस्तान और भारत के बीच पिछले मैच से उपजा है, जहां खेल के बाद दोनों देशों के खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने से तनाव बढ़ गया था. कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने कथित तौर पर अपने पाकिस्तानी समकक्षों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. इसके विरोध में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने मैच के बाद के पुरस्कार समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया.

PCB के मुताबिक, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने सलमान को भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने की सलाह देकर तथा मैच से पहले टीम शीट के पारंपरिक आदान-प्रदान को रोककर कूटनीतिक तनाव को बढ़ावा दिया. यह एक ऐसा कदम था, जिसे PCB ने पक्षपातपूर्ण माना था.

Advertisement
Advertisement