scorecardresearch

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के KBC में हिस्सा लेने पर क्यों हो रहा विवाद?

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की ओर से मीडिया ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह KBC के एक विशेष एपिसोड में नजर आएंगी. अब इस एपिसोड के प्रोमो पर ही विवाद छिड़ गया है

KBC में सोफिया कुरैशी, व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली.
KBC में सोफिया कुरैशी, व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली.
अपडेटेड 13 अगस्त , 2025

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की ओर से मीडिया ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) में हिस्सा लिया है. स्वतंत्रता दिवस पर दिखाए जाने वाले एक खास एपिसोड में उनकी उपस्थिति पर विवाद शुरू हो गया है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने "पीआर" और "राजनीतिक फायदे" के लिए सशस्त्र बलों के उपयोग की आलोचना की है. दोनों अधिकारियों के अलावा, स्वतंत्रता दिवस के विशेष एपिसोड में कमांडर प्रेरणा देवस्थली भी शामिल होंगी, जो पिछले साल भारतीय नौसेना में युद्धपोत की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं.

15 अगस्त को दिखाए जाने वाले इस एपिसोड का एक टीजर हाल ही में निर्माताओं ने साझा किया, जिसमें KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन सेना के तीनों अधिकारियों का भव्य स्वागत करते नजर आ रहे हैं.

एक्शन से भरपूर इस एपिसोड के प्रोमो में कर्नल कुरैशी को यह बताते हुए दिखाया गया है कि पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर क्यों देश के लिए जरूरी था.

KBC में सोफिया और व्योमिका सिंह
KBC में सोफिया और व्योमिका सिंह

इसमें वे कहती हैं, "पाकिस्तान बार-बार ऐसी (आतंकवादी) हरकतें करता रहा है. जवाब देना जरूरी था और इसीलिए ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनाई गई." हालांकि, दोनों अधिकारियों का एक रियलिटी शो में आकर ऑपरेशन के बारे में बात करना इंटरनेट पर लोगों को रास नहीं आया. कई लोगों ने अधिकारियों को पूरी वर्दी में बुलाने की "मजबूरी" पर भी सवाल उठाए.

एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा, "क्या आपने कभी किसी गंभीर देश में सैन्य अभियान के बाद ऐसा कुछ देखा है? सेना की नौकरी में रहते हुए किसी व्यक्ति को इसकी इजाजत कैसे दी जा सकती है? वर्तमान सरकार बेशर्मी से हमारी सेनाओं का इस्तेमाल अपनी ओछी राजनीति और अति-राष्ट्रवाद के लिए कर रही है."

Advertisement
Advertisement