अगर सारे पुरुष जन्मजात आजाद हैं तो फिर यह कैसे मुमकिन हैं कि सारी औरतें गुलाम ही पैदा हों? अमेरिकी मूल की नारीवादी ‘मैरी एस्टेल’ का यह सवाल यूं तो बचपन से मेरे मस्तिष्क में जब तब गूंजता रहता है. वह बात अलग है कि मैरी के बारे में जानने का मौका मुझे पत्रकारिता में आने के बाद मिला. इससे एक बात तो साफ है, सोच की सीमाएं नहीं होती. फैमिनिस्ट से लेकर लेसबियन-गे-बाइसेक्सुअल-ट्रांसजेंडर और क्वीर (एलजीबीटीक्यू) जेंडर से जुड़े सारे आंदोलन बराबरी और स्वीकार्यता की ‘सोच’ से उपजे हैं. भारत, अमेरिका, ब्रिटेन से लेकर नाइजिरिया तक जेंडर की लड़ाई दुनिया के हर कोने में लड़ी गई. खैर, आंदोलनों का इतिहास फिर कभी. क्योंकि इस लेख का मकसद जेंडर की ऊंच-नीच वाली सोच की कुरीति को कोसना नहीं, बल्कि इससे जुड़े एक अध्ययन के नतीजों को बताना है.
जेंडर के निचले दर्जे के माने जाने वाले लोग अपने हक के लिए अब तक लड़ते रहे. औरत-मर्द की बराबरी का मसला खत्म हुआ नहीं और अब तो जेंडर का पूरा इंद्रधनुष ही सामने खड़ा है. भारत में भी इस पूरे इंद्रधनुष को कानूनी मान्यता मिल चुकी है. लेकिन जैसा कि कानूनी अधिकार मिलने के दशकों बाद भी औरत-मर्द के बीच गैर बराबरी की सोच जड़ जमाए है, फिलहाल अभी इसे पूरी तरह से बदलने में एक जमाना लगेगा. खैर छोड़िए. बदलते-बदलते ही बदलाव होता है. लेकिन यह कम ही लोग जानते होंगे कि जेंडर आधारित गैर बराबरी की सोच एक कुरीति के अलावा हमारी खुशियों के रास्ते में भी बड़ा रोड़ा है.

यकीन नहीं आता तो हाल ही में हुए इस अध्ययन पढ़ लीजिए. Equality of Life: A Cross-National Analysis of the Effect Of Gender Equality on Life Satisfaction शीर्षक से आंद्रे आडेट और हार्वड स्कूल में प्रोफेसर हैली और कार्नर ने एक शोध किया. यह अध्ययन बकायदा आंकडे मुहैया करवाता है कि जेंडर इक्वेलिटी यानी लैंगिक बराबरी वाले देशों के मुकाबले जेंडर इनइक्वेलिटी यानी गैर बराबरी की सोच रखने वाले देश खुशहाली के इंडेक्स में निचले पायदान में हैं.
इसे यूं भी कह सकते हैं कि जेंडर इक्वेलिटी से ‘खुशहाली’ भी आती है. इसके लिए जेंडर एम्पावरमेंट मीजर (जीआइएम, जेंडर डेवलपमेंट इंडेक्स (जीडीआइ), जेंडर इनइक्वेलिटी इंडेक्स (जीआइ), जेंडर गैप इंडेक्स (जीजीआइ) आधारित बायोलोजिकल और मनोवैज्ञानिक परीक्षण किए गए. इनके जरिए शिक्षा, सेहत, वेतन, राजनीति, उद्योग, वोट डालने के अधिकार के लिए चले आंदोलन समेत कई अन्य गैरबराबरी सूचकों के बारे में सवाल पूछे गए. इनसे मिले आंकड़ों को लाइफ सैटिस्फैक्शन यानी ‘जिंदगी में संतुष्टि’ के लिए तय मानकों के आधार पर विश्लेषण किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक जैसे-जैसे जेंडर इनइक्वेलिटी से जेंडर इक्वेलिटी वाले देशों की तरफ बढ़ते गए लोगों में लाइफ सैटिस्फैक्शन भी बढ़ता गया. यह केवल औरतों में नहीं बढ़ा बल्कि औरत या मर्द दोनों में लाइफ सैटिस्फैक्शन का स्तर बढ़ता गया. जैसे जेंडर इनइक्वेलिटी वाले देश जापान के मुकाबले जेंडर इक्वेलिटी वाले देश डेनमार्क के लोगों के बीच लाइफ सैटिस्फैक्शन का स्तर ऊंचा पाया गया. यूनाइटेड स्टेट, कनाडा, डेनमार्क, जापान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के देश इस अध्ययन में शामिल किए गए. इस अध्ययन में औरत और मर्दों दो ही जेंडर शामिल थे, लेकिन ऐसे समय में जब कई और जेंडर बराबरी की लड़ाई लड़ रहे हैं तो इस शोध का महत्व और भी बढ़ जाता है.
खुशी और जेंडर इक्वेलिटी के बीच कैसा रिस्ता?
सवाल, क्या खुशी और जेंडर इक्वेलिटी के बीच कोई रिस्ता है? तो ज्यादातर लोग जवाब देंगे, जेंडर इक्वेलिटी औरतों के जीवन को बेहतर बनाती है. बस खा गए न गच्चा. अरे भाई पहले तोलो, फिर बोलो. इकोनोमी से सोशल तक, मनोवैज्ञानिक से बायोलोजिकल तक ऐसे शोंधों का अंबार लगा पड़ा है जहां पर जेंडर इक्वेलिटी देश की समृद्धि से लेकर घर तक की प्रगति के लिए जरूरी मानी गई है. वुमेन, वर्क ऐंड इकोनोमी नाम से आई ‘इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड’ (आइएमएफ) की रिपोर्ट साफ कहती है कि कार्यस्थल में औरतों और मर्दों के बीच गैरबराबरी अर्थव्यवस्था के लिए घातक है.
वैश्विक अर्थव्यवस्था को ऊंचाई तक ले जाने में जेंडर इक्वेलिटी अहम भूमिका निभाता है. नार्वे से समाजशास्त्री ओयस्टन गुलवेग होल्टर की मानें तो जेंडर इक्वेलिटी वाले देशों के लोग ‘अवसाद’ जैसी समस्या का शिकार कम होते हैं. वे कहते हैं, ‘‘ यह सामान्य धारणा है कि औरतों को बराबरी का दर्जा देने का मतलब है कि मर्दों के हकों और उनके लिए मौजूद सुविधाओं में कटौती. यकीन मानिए यह केवल गलतफहमी है. इसके विपरीत ‘बराबरी का दर्जा’ जिंदगी की जिम्मेदारियों का बंटवारा है.’’ यह कहना गलत नहीं होगा कि जेंडर आधारित ऊंच नीच की जंजीरें टूटेंगी तो खुशियों के झरोखे के साथ समृद्धि के द्वार भी खुलेंगे. सचाई तो यह है कि वैश्विक गांव में तब्दील हो चुकी इस दुनिया को ‘खुशीस्तान’ बनाने का रास्ता इसी भेदभाव वाली सोच की दीवार के पार से होकर जाता है.
***

