राजकुमार हीरानी को निर्देशक, लेखक और निर्माता के रूप में हमारे बीच से कई लोग जानते होंगे. लेकिन यह कम ही लोग जानते होंगे कि नब्बे के दशक में मॉडल ऐक्टर का भी काम किया.
हीरानी ने करीब 15 एेड फिल्मों में काम किया. इसमें जो सबसे ज्यादा मजेदार विज्ञापन था वो फेविकोल का था. फेविकोल का मजबूत जोड़ है टूटेगा नहीं. इसमें एक आदमी लकड़ी कई पहलवानों को हाथियों के सहारे लकड़ी का गट्ठा छुड़ाने की कोशिश करते देखता है.
लेकिन लकड़ी का गट्ठा चिपका तो ऐसे चिपका की अलग ही नहीं हुआ. तभी वहां यह सब देख रहा किरदार कहता है, '' मानते ही नहीं, कितनी बार समझाया है ये फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नहीं.''
***