scorecardresearch

अवेंजर्स -इंफिनिटी वॉर – थानोस बना भगवान! सुपरहीरोज हुए हलकान

आखिर में कहां गए सारे सुपरहीरोज?

अवेंजर्स- इंफिनिटी वॉर
अवेंजर्स- इंफिनिटी वॉर

अवेंजर्स- इंफिनिटी वॉर मूवी से ज्यादा यह लोगों के लिए एक यादगार सिनेमाई इवेंट है, जहां एक ही मूवी में अलग अलग शीर्षकों के साथ पूरी सीरीज में अब तक रहे लगभग सारे सुपरहीरोज को एक  साथ देखा जा सकता है. आज तक सुनते आए हैं की सदा अच्छाई की बुराई पर जीत होती है,  आप अपनी इस सीख को बिलकुल उलटते हुए देख सकते हैं इस मूवी में.

एक ही जगह पर थॉर, आयरन मैन, स्टार-लार्ड, कप्तान अमेरिका,  ब्लैक विडो, स्कारलेट विच , विज़न, लोकी, थानोस, गमोरा, ग्रूट, स्पाइडर मैन, ब्लैक पैंथर, डॉक्टर स्ट्रेंज, राकेट रैकून, नेब्युला और भी कई सुपरहीरोज इस फिल्म को खास बनाते हैं.

एक विलेन को रोकने में अगर इतने सारे सुपरहीरोज नाकाम हो जाएं और कुछ तो अपनी जान भी गवा बैठें तो विलेन की ताकत खौफ पैदा करेगी ही.

यह फिल्म कॉमिक बुक से इंस्पायर्ड है. कॉमिक बुक कलाकार, दृश्य प्रभाव, बजट से बंधे नहीं हैं, इसलिए उन्हें हमें कागज पर अनमोल कल्पनाएं देने की इजाजत है: हर पृष्ठ पर नई दुनिया, रहस्यमय प्राणियों, चमकदार अंतरिक्ष यान, वर्तनी शक्तियों, और झगड़े. इन्फिनिटी वॉर इन सब सीमाओं को लांघ कर आपको अलग ही दुनिया की सैर करा देगी.

अनोखी कहानी, एक्शन, एडवेंचर, हास्य के माध्यम से लोगों को आकर्षित करने वाली मार्वल फिल्में भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्मों में से एक हैं. अलग अलग शीर्षक और नामों के  मार्वल सुपरहीरोज के प्रशंसक और लोकप्रियता देश में तेजी से बढ़ती जा रही है.

हाल ही में रिलीज हुई अवेंजर्स- इंफिनिटी वॉर,  अब तक की सारी मार्वल मूवीज में से सबसे दिल दहला देने वाली एंडिंग वाली मूवी है.

कहानी के अंत में सुपरविलेन अपने मकसद में कामयाब हो जाता है  और लोगों के दिलों में एक सवाल छोड़ जाता है कि आखिर थानोस ने किया क्या? सारे सुपरहीरोज कहां चले गए?

बिल्कुल बाहुबली के अंत में उठे सवाल की तरह - आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इसी अंत के कारण लोगों को बेसब्री से इसके अगले भाग का इंतजार है. लोग यह जाने के लिए भी उत्सुक हैं कि उनका पसंदीदा सुपरहीरो अगली मूवी में जिंदा होगा की नहीं? सुपरहीरोज के गायब होने को लेकर दर्शक अपने अपने कयास लगा रहे हैं.

फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 187.38 करोड़ रु. है, मौजूदा रुझानों को देखते हुए अंदाजा होता है कि मार्वल एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 से 220 करोड़ रु. आराम से कमा लेगी.

भारत में पिछली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म अवतार (2009) थी, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 145 करोड़ रु. की कमाई की थी. भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म वर्तमान में एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर (2018) है.

इस फिल्म के सुपरविलेन थानोस को ताकत की भूख नहीं है, पर उसका मकसद  ब्रह्माण्ड में असंतुलन को सही करना है. यानी वह संसाधनों और आबादी के बीच संतुलन चाहता है. भले ही सुनने में थानोस की यह सोच नेक लगे लेकिन संतुलन के लिए वह जिस तरह का तरीका अपनाता है वही इसे सुपर विलेन बनाता है.

कैसे, इसे जानने के लिए मूवी देखना जरूरी है...क्योंकि एक दर्जन से ज्यादा सुपरहीरोज पर भारी पड़े इस सुपर विलेन की कहानी न पहले कभी पढ़ी होगी और न सुनी होगी!

हर्षा शर्मा इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट की छात्रा हैं और इंडिया टुडे में प्रशिक्षु हैं

***

Advertisement
Advertisement