scorecardresearch

गलत समय पर

ब्रिटेन में राहुल गांधी ने अपने भाषणों में आरोप लगाया कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है. इससे प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को खुद के लिए ही सहानुभूति बटोरने का मौका मिल गया

राहुल गांधीः भारतीय लोकतंत्र खतरे में है
राहुल गांधीः भारतीय लोकतंत्र खतरे में है
अपडेटेड 20 मार्च , 2023

पहला, कांग्रेस कार्यसमिति के चुनाव का बड़ा वादा कभी पूरा नहीं हुआ. उसके बाद, ब्रिटेन में राहुल गांधी ने अपने भाषणों में आरोप लगाया कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है. इससे प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को खुद के लिए ही सहानुभूति बटोरने का मौका मिल गया. कांग्रेस के कई नेताओं को लगता है कि पार्टी उन्हें अफसाने गढ़ने का मौका दे रही है.

मसलन, जब आरआरआर फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर जीता तो कई कांग्रेसी नेताओं ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें फोटोशॉप करके उसके अभिनेताओं की जगह प्रधानमंत्री और उद्योगपति गौतम अदाणी के चेहरे लगा दिए गए थे. उसी दिन कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अदाणी से छुटकारा पाने के लिए पहले मोदी को खत्म करने का आह्वान किया. इसका फायदा उठाते हुए भाजपा कांग्रेस पर गलतबयानी का आरोप लगाते हुए काफी हमलावर है और माफी मांगने को कह रही है. वहीं, कांग्रेस इससे बैकफुट पर नजर आ रही है.

भेदभाव का 'जूता' ऐंगल

अन्य पिछड़ा वर्ग को शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण देने के लिए गठिुत आयोग के चेयरमैन और अन्य सदस्यों के सीएम योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंपते वक्त जूते न पहनने को विपक्षी दलों ने मुद्दा बना दिया. आयोग के चेयरमैन राम अवतार सिंह समेत सभी सदस्य बिना जूतों के दिख रहे थे. वहीं कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और तीन अन्य अफसर जूते में हैं. सपा अध्यक्ष अखि‍लेश यादव ने ट्वीट किया कि जब सीएम और उनके खास लोग जूता पहन सकते हैं तो आयोग के सदस्यों के जूते क्यों उतरवाए गए.

बिहार का सफर

इन दिनों बिहार के हर कोने में कोई न कोई बड़ा नेता यात्रा कर रहा है या उसकी तैयारी कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी-अभी समाधान यात्रा खत्म की है, भले ही उसके बावजूद बिहार अभी भी समस्याओं से घिरा है और वे खुद भी सियासी समस्याओं में उलझे हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर तो अपनी मैराथन यात्रा पर न जाने कब से निकले हुए हैं. और इस यात्रा से क्या निकलेगा, उनके अलावा कोई नहीं समझ पा रहा. जद(यू) से निकलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भी यात्रा शुरू कर दी. अब नई यात्रा की योजना लेकर हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी बिहार आ हैं. वे दो दिन की सीमांचल पदयात्रा करेंगे.

अभी और इंतजार

रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके बेटे चिराग पासवान अकेले रह गए और पार्टी सांसदों को लेकर चाचा पशुपति कुमार पारस मोदी सरकार में मंत्री बन गए. पर चिराग कहते रहे कि वे नरेंद्र मोदी के हनुमान हैं. बीते दिनों लगा कि मोदी सरकार ने उनकी सुध ली और उन्हें 'जेड श्रेणी' की सुरक्षा दी. तब से बिहार में चर्चा है कि मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में पशुपति को हटाकर चिराग को मंत्री बनाया जाएगा. पर संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होते ही तय हो गया कि विस्तार कम से कम महीने भर के लिए टल गया है.

बेआबरू होकर...

राजस्थान में कुछ दिनों से पुलवामा हमले के शहीदों की विधवाओं की जंग लड़ रहे राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा 10 मार्च को पुलिस से धक्का-मुक्की में घायल हो गए. उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनसे मिलने के लिए कांग्रेस और भाजपा नेताओं का हुजूम टूट पड़ा. किरोड़ी के विरोधी और महुआव विधायक ओम प्रकाश हुडला भी उनसे मिलने पहुंचे. उन्होंने फोटो लेनी चाही तो किरोड़ी ने मना कर दिया. ऐसे में हुडला ने अस्पताल के अधीक्षक के साथ फोटो डालकर अपनी झेंप मिटाई. और, बाहर आते ही किरोड़ी पर जमकर बरसे.

—साथ में आशीष मिश्र, पुष्यमित्र, आनंद चौधरी और हिमांशु शेखर

Advertisement
Advertisement