scorecardresearch

समाचार सारः सधी पहल

एनएसडी सोसाइटी ने अब गुजरात के केवड़िया में भी एक रेपर्टरी कंपनी खोलने का प्रस्ताव दिया है, ताकि मोदी के पसंदीदा प्रोजेक्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में पर्यटक आकर्षित किए जा सकें

एनएसडी के नए चेयरमैन परेश रावल
एनएसडी के नए चेयरमैन परेश रावल
अपडेटेड 18 मार्च , 2021

अभिनेता तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के नए चेयरमैन परेश रावल इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित करवाने के मुद्दे पर 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले.

पीएमओ अभी तक इसे खारिज करते हुए अकादमिक स्वायत्ता और दूसरे अधिकारों की मांग पर विद्यालय से सवाल करता आया है.

रावल की अगुआई वाली एनएसडी सोसाइटी ने अब गुजरात के केवड़िया में भी एक रेपर्टरी कंपनी खोलने का प्रस्ताव दिया है, ताकि मोदी के पसंदीदा प्रोजेक्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में पर्यटक आकर्षित किए जा सकें.

परदे पर सरदार पटेल की भूमिका निभा चुके रावल ने लगता है सही जगह दांव लगाया है.

Advertisement
Advertisement