scorecardresearch

समाचार सारः बर्थडे में एंबुलेंस

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने घोषणा की कि वे टीआरएस की ओर से सरकारी अस्पतालों को छह एम्बुलेंस दान करेंगे

के. टी. रामाराव
के. टी. रामाराव
अपडेटेड 6 अगस्त , 2020

यदि आप अंक विद्या में विश्वास करते हैं और संख्या नौ की शक्ति को महत्व देते हैं तो 45 की उम्र को विशेष घटना के रूप में गिनना चाहिए.

24 जुलाई को हैदराबाद के दैनिक समाचार पत्रों में पूरे पृष्ठ के विज्ञापनों के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के पुत्र और टीआरएस नेता के. टी. रामाराव को नेताओं और व्यवसायियों ने 45 का होने पर बधाई दी.

केटीआर ने घोषणा की कि वे टीआरएस की ओर से सरकारी अस्पतालों को छह एम्बुलेंस दान करेंगे.

अन्य नेताओं ने भी अनुसरण करते हुए जन्मदिन समारोह में लगभग सौ एंबुलेंस देने का वादा किया.

Advertisement
Advertisement