scorecardresearch

आरएसएस: नया जमाना, नया तराना

19 अप्रैल को आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत का अपने 50 लाख स्वयंसेवकों से परिवार के साथ घर में रहने की अपील इंटरनेट पर बड़ी हिट रही और उसमें करीब 3 करोड़ लोगों ने भाग लिया था.

सरसंघचालक मोहन भागवत
सरसंघचालक मोहन भागवत
अपडेटेड 4 मई , 2020

आरएसएस ऑनलाइन बैठकों के फायदों का पता लगा रहा है. हर सुबह अपने आस-पड़ोस शाखाएं लगाने वाले इसके कार्यकर्ता अब वेबेक्स और से नमस्ते जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बैठकें कर रहे हैं.

19 अप्रैल को आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत का अपने 50 लाख स्वयंसेवकों से परिवार के साथ घर में रहने की अपील इंटरनेट पर बड़ी हिट रही और उसमें करीब 3 करोड़ लोगों ने भाग लिया था.

एक हफ्ते बाद भागवत ने स्वयंसेवकों को कोविड संकट में सामाजिक कार्य जारी रखने का आह्वान किया. उन्होंने इस बार वेब के जरिए ही संबोधन का विकल्प चुना.

***

Advertisement
Advertisement