scorecardresearch

सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों पर नहीं डोभाल की पकड़...

अहमद जावेद और दत्तात्रेय पडसलगिकर के बाद 30 जून को सुबोध जायसवाल लगातार तीसरे पुलिस कमिशनर बने हैं जिनकी नियुक्ति डोभाल के कहने पर हुई है.

मुंबई पुलिश कमिशनर की नियुक्ति में डोभाल का हाथ!
मुंबई पुलिश कमिशनर की नियुक्ति में डोभाल का हाथ!

यह सभी जानते हैं कि तीनों केंद्रीय खुफिया एजेंसियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मजबूत पकड़ है. लेकिन कम ही लोग यह जानते हैं कि मुंबई पुलिस कमिशनर की नियुक्ति में भी इस पूर्व आइबी प्रमुख का प्रभाव चलता है.

अहमद जावेद और दत्तात्रेय पडसलगिकर के बाद 30 जून को सुबोध जायसवाल लगातार तीसरे पुलिस कमिशनर बने हैं जिनकी नियुक्ति डोभाल के कहने पर हुई है.

इनमें समान बात यह है कि ये सभी खुफिया सेवाओं से जुड़े रहे हैं. पडसलगिकर और जायसवाल ने आइबी और रॉ में लंबे समय तक काम किया था और दोनों ने ही इन जासूसी एजेंसियों के प्रमुख के पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया था.

***

Advertisement
Advertisement