scorecardresearch

यूं चुटीले हुए राहुल के ट्वीट

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मारग्रेट अल्वा के बेटे निखिल अल्वा अब राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट संभालते हैं.

राहुल गांधी और निखिल अल्वा
राहुल गांधी और निखिल अल्वा

राहुल गांधी के ट्वीट एकाएक काफी धारदार और चुटीले कैसे हो गए? कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मारग्रेट अल्वा के बेटे निखिल अल्वा जो इंडियन आइडल जैसे सफल कार्यक्रमों के प्रोड्यूसर रहे हैं, अब उनका ट्विटर एकाउंट संभालते हैं.

वैसे सामग्री तो सोशल मीडिया टीम तैयार करती है, लेकिन निखिल और कभी-कभी राहुल खुद उसे अंतिम रूप देते हैं. निखिल जो खुद को राजनैतिक कार्यकर्ता की आत्मा रखने वाला मीडिया उद्यमी बताते हैं, ट्विटर पर बहुत सक्रिय हैं.

वे राहुल की गैर-राजनैतिक मंडली का हिस्सा हैं और उनकी दोस्ती 2016 में मारग्रेट अल्वा के संस्मरण (जिसमें सोनिया गांधी की आलोचना की गई थी) के बावजूद कायम रही है. माना जाता है कि निखिल की ट्विटर दक्षता के कारण उनकी मां की कांग्रेस में वापसी हो गई. कर्नाटक चुनावों में वे चुनाव समिति का हिस्सा थीं.

***

Advertisement
Advertisement