scorecardresearch

बंगाल की दीदी का क्या होगा?

तेलंगाना ब्राह्मण सेवा संघम ने तो कनक दुर्गा मंदिर में केसीआर के उन्नयन के लिए यज्ञ भी किया

के. चंद्रशेखर राव और  ममता बनर्जी
के. चंद्रशेखर राव और ममता बनर्जी

तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव हाल ही ममता बनर्जी के कांग्रेस तथा भाजपा को छोड़कर प्रस्तावित तीसरे मोर्चे के अभियान में शामिल हुए.

उसके तुरंत बाद ही 'प्रधानमंत्री पद के लिए केसीआर' जुमले वाला पोस्टर पूरे हैदराबाद में उभरा. इसमें कोई संदेह नहीं कि इस मोर्चे का नेतृत्व कौन करेगा.

तेलंगाना ब्राह्मण सेवा संघम ने तो कनक दुर्गा मंदिर में केसीआर के उन्नयन के लिए यज्ञ भी किया. इस पर दीदी का क्या कहना है?

***

Advertisement
Advertisement