मध्य प्रदेश के मंडला जिले की कलेक्टर सुफिया फारूकी को एक सरकारी यात्रा के दौरान आदि शंकराचार्य की चरण पादुकाएं सिर पर रखे देखा गया. इस यात्रा के बाद मध्य प्रदेश में अजय सिंह जैसे कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि वे भाजपा सरकार के साथ करीब से गठजोड़ किए हुए नौकरशाहों की सूची बना रहे हैं. फारूकी ने कहा कि वे तो महज सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं. कांग्रेस यह दलील मानने को तैयार नहीं है. चुनावी वर्ष में नौकरशाहों को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए थोड़ा दबाव बनाए रखने में कोई हर्ज नहीं है.
सुर्खियांः बाबुओं पर निशाना
आदि शंकराचार्य की चरण पादुकाएं सिर पर रखने पर मध्य प्रदेश के मंडला जिले की कलेक्टर को देनी पड़ी सफाई.
