scorecardresearch

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का शानदार सफर

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय अभिनय और रंगकर्म प्रशिक्षण का उम्दा केंद्र, कई दिग्गज हैं इसके पूर्व छात्र

एनएसडी के एक नाटक में दिवंगत ओमपुरी और नसीरुद्दीन शाह
एनएसडी के एक नाटक में दिवंगत ओमपुरी और नसीरुद्दीन शाह
अपडेटेड 25 अगस्त , 2017

शानदार अदाकारी

एनएसडीः स्थापनाः 1959 

 

चरण एक

संगीत नाटक अकादेमी ने 1958 में भारतीय नाट्य संघ द्वारा संचालित एशियन थिएटर इंस्टीट्यूट का कामकाज हाथ में लिया. एक साल बाद इसका नाम बदलकर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) और एशियाई थिएटर इंस्टीट्यूट कर दिया गया. मगर एनएसडी में जान तब आई जब इब्राहिम अल्काजी ने 1962 में इसका काम संभाला. अल्काजी के साथ एनएसडी को लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामैटिक आर्ट्स (आरएडीए) में हासिल कला, थिएटर और साहित्य और नाटक के हुनरों के जबरदस्त ज्ञान का फायदा मिला. 

शानदार इतिहास

इसके नाटक देखने नेहरू, इंदिरा गांधी और एल.के. आडवाणी सरीखे नेता आते रहे हैं. थिएटर महोत्सव भारंगम ने पिछले 20 साल से तमाम भारतीय भाषाओं, और विश्व थिएटर के नाटकों को मंच मुहैया कराया है. यहां से निकलने वालों में नसीरुद्दीन शाह, इरफान खान, दिवंगत ओम पुरी, पंकज कपूर जैसे कई दिग्गज हैं.

उपसंहार

एनएसडी ने बेंगलूरू में एक साल का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम और सिक्किम तथा अगरतला में दो दूसरे एक साल के आवासीय पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. लेकिन, जैसा कि एनएसडी के डायरेक्टर वामन केंद्रे कहते हैं, ''हमें तीन साल के पाठ्यक्रम वाले एनएसडी सरीखे छह से सात केंद्रों की जरूरत है."

 

Advertisement
Advertisement