लेडिज वर्सेज रिकी बहल से करियर शुरू करने वाली 24 वर्षीया परिणीति चोपड़ा अब बॉलीवुड की कामयाबी का पायदान तेजी से चढ़ रही हैं. इशकजादे में कामयाब लीड निभाने के बाद अब उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस में अपने बिंदास अंदाज से दर्शकों को घायल कर दिया है. उनमें गर्ल नेक्स्ट डोर वाली हर खासियत है.
फिल्म की जरूरत के मुताबिक उन्हें बोल्ड सीन करने से कोई परहेज नहीं है. वे कहती हैं, ‘‘इशकजादे में रेप के बाद बदले की कहानी है तो शुद्ध देसी रोमांस में भी बोल्डनेस कहानी की दरकार थी. मैं तभी ऐसे सीन करने पर राजी हूं जब ये कहानी की जरूरत हों.’’
वे युवा दिलों की पसंद हैं और उनकी आने वाली फिल्में हंसी तो फंसी और किल दिल हैं. उनका इरादा बड़ी उम्र के ऐक्टर्स के साथ काम करने का नहीं है. तभी तो हंसी तो फंसी में उनके हीरो अर्जुन कपूर हैं तो किल दिल में वे रणवीर सिंह और अली जफर के साथ अपने जलवे बिखेरेंगी.
उनका ख्वाब इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने का था लेकिन आर्थिक मंदी के दौर में वे भारत लौट आईं और यशराज फिल्म्स के साथ पब्लिक रिलेशन कन्सल्टेंट के तौर पर जुड़ गईं. फिर इसी कंपनी के साथ उनकी तीन फिल्मों की डील हो गई. बॉयफ्रेंड के बारे में पूछने पर वे इतना ही कहती हैं, ‘‘करियर और बॉयफ्रेंड दोनों एक साथ चल सकते हैं.’’ क्या खूब कहा.
फिल्म की जरूरत के मुताबिक उन्हें बोल्ड सीन करने से कोई परहेज नहीं है. वे कहती हैं, ‘‘इशकजादे में रेप के बाद बदले की कहानी है तो शुद्ध देसी रोमांस में भी बोल्डनेस कहानी की दरकार थी. मैं तभी ऐसे सीन करने पर राजी हूं जब ये कहानी की जरूरत हों.’’
वे युवा दिलों की पसंद हैं और उनकी आने वाली फिल्में हंसी तो फंसी और किल दिल हैं. उनका इरादा बड़ी उम्र के ऐक्टर्स के साथ काम करने का नहीं है. तभी तो हंसी तो फंसी में उनके हीरो अर्जुन कपूर हैं तो किल दिल में वे रणवीर सिंह और अली जफर के साथ अपने जलवे बिखेरेंगी.
उनका ख्वाब इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने का था लेकिन आर्थिक मंदी के दौर में वे भारत लौट आईं और यशराज फिल्म्स के साथ पब्लिक रिलेशन कन्सल्टेंट के तौर पर जुड़ गईं. फिर इसी कंपनी के साथ उनकी तीन फिल्मों की डील हो गई. बॉयफ्रेंड के बारे में पूछने पर वे इतना ही कहती हैं, ‘‘करियर और बॉयफ्रेंड दोनों एक साथ चल सकते हैं.’’ क्या खूब कहा.