scorecardresearch

सनी लियोनी: भविष्य पर अतीत का साया

सनी लियोनी को पोर्न ने बनाया और बॉलीवुड में आगे बढऩे के लिए उन्होंने इसका इस्तेमाल किया. लेकिन क्या वे इस छवि को ध्वस्त कर पाएंगी?

अपडेटेड 27 जुलाई , 2015

उन्हें देखकर आप उनके काम का अंदाजा नहीं लगा सकते. काले रंग की लेगिंग्स और स्लीवलेस ब्लाउज पहने सनी लियोनी उपनगरीय मुंबई के फाइव स्टार होटल की लॉबी में मौजूद हैं और उनसे महज दो फुट की दूरी पर हमेशा साये की तरह साथ रहने वाले उनके पति हैं. छरहरी काया वाली सौम्य सनी यहां लंच करने आई अभिजात्य वर्ग की अन्य महिलाओं में से ही एक लगती हैं. दरअसल, वे फिल्म वन नाइट स्टैंड की शूटिंग पूरी कर फुकेट से लौटी हैं और यहां से बेंगलूरू की ओर रवाना होंगी, जहां उन्हें बड़े बजट की एक क्षेत्रीय भाषा की फिल्म के लिए आइटम सांग शूट करना है. इस सांग में वे नौ अलग-अलग लुक में नजर आएंगी.

साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सनी कहती हैं कि 'कोई दबा-छिपा एजेंडा नहीं होता.' समय की पाबंदी और 'हर बात का खुला और स्पष्ट होना' भी उसकी खासियत हैं. पर बॉलीवुड इससे एकदम उलट है, जहां ''कुछ भी पहले से साफ-साफ नहीं बताया जाता'' और ऐसे में उन्हें मजबूरन दिया गया काम करना पड़ता है. सनी बताती हैं, ''लोगों को लगता है कि मुझे किसी भी बात पर आपत्ति नहीं होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. मैं औरत हूं और मेरा भी आत्मसम्मान है. मैं यहां इसलिए आई हूं ताकि नई जिंदगी शुरू कर सकूं.''

वे आइटम नंबर करती हैं लेकिन जब फिल्मकार उन्हें इसके बारे में बताते हैं तो इसे वे ''थीम सांग'' कहते हैं. ''लेकिन 'आइटम सांग' शब्द मेरे लिए किसी भी लिहाज से नकारात्मक नहीं है.'' हालांकि उन्हें यह समझ नहीं आता कि दूसरे लोग इसे गलत क्यों मानते हैं. उनका मानना है कि आइटम सांग सिर्फ हेलन या सिल्क स्मिता से जुड़ा नहीं है. इस तरह के सांग और डांस तो बॉलीवुड की पहचान हैं. सनी कहती हैं, ''जब मैं अमेरिका के लोगों को बताती हूं कि मैं बॉलीवुड फिल्म शूट कर रही हूं तो वे सबसे पहले सांग, डांस और रंग-बिरंगे सेट के बारे में बात करते हैं न कि फिल्म के प्लॉट के बारे में.'' सनी के मुताबिक, सबसे बड़ी मुश्किल भी यही है जबकि असलियत यह है कि उनके और दूसरी अभिनेत्रियों के पास आइटम सांग के ढेरों ऑफर हैं.

यह उनकी सौम्यता ही है जो उन्हें अपना सम्मान वापस पाने की राह पर आगे बढऩे की प्रेरणा दे रही है. तिब्बती-पंजाबी सिख पिता और हिमाचली मां की बेटी 34 वर्षीया करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोनी लॉस एंजेलिस की कैनेडियन एडल्ट मूवी ऐक्ट्रेस हैं. खुद के बाइसेक्सुअल होने को भी वे खुलेआम स्वीकार करती हैं. सनी ने ब्रेस्ट एनहैंसमेंट सर्जरी करवाई है. वे 2001 में 'पेंटहाउस पेट ऑफ द मंथ' और 'हसलर हनी' रह चुकी हैं और समलैंगिक सेक्स वीडियो में भी काम कर चुकी हैं.
लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की है जो पोर्न फिल्मों में उनके को-स्टार रह चुके हैं और म्युजिशियन भी हैं. उन्होंने एक वाइब्रेटर के लिए मॉडलिंग की है, आइट्यून्स का पहला पोर्नोग्राफिक ऐप भी बनाया और बाद में इसे हटा लिया गया. एडल्ट एंटरटेनमेंट का सारा कारोबार उनकी कंपनी लियोनी एलएलसी के जरिए होता है. टाइम्स सेलोबेक्स स्टार ने सनी को 2014 में लगातार दूसरे साल ऑनलाइन सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय सेलेब्रिटी का खिताब दिया है.

अपनी पहली फिल्म जिस्म 2 (2012) से लेकर सुपरहिट रागिनी एमएमएस 2 (2014) और अब कानूनी पचड़ों में फंस चुकी मस्तीजादे तक, वे पिछले पांच साल से एडल्ट फिल्ममेकिंग की सुर्खियों में लगातार बनी हुई हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी सन लस्ट पिक्चर्स का लक्ष्य साफ तौर से एडल्ट एंटरटेनमेंट है. और लियोनी के एडल्ट एंटरटेनमेंट के कारोबार में कोई कमी नहीं आई है.

सनी लियोनी के साथ काम कर चुके एक फिल्म प्रोड्यूसर उनके बारे में कहते हैं, ''वह पाव भाजी या फास्ट फूड की तरह है जो ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता.'' 2011 में बिग बॉस-5 में आने के बाद से पिछले चार साल में फिल्म इंडस्ट्री में सनी के दोस्त नहीं बने हैं और इस सचाई को वे खुद भी स्वीकार करती हैं. फिल्मी दुनिया में वे आज भी बाहरी हैं, बड़े बैनरों के लिए वे अस्पृश्य हैं और उनकी डिब्बाबंद फिल्म इतनी बकवास है—जिन्होंने इसे देखा है, उनका मानना है कि इस फिल्म में जरूरत से ज्यादा फूहड़ता है—कि फिल्म प्रमाणन अपीली न्यायाधिकरण (एफसीएटी) ने इस फिल्म को ही बैन कर दिया है. इसके अलावा, कास्टिंग करने वाले लोग उनके पति के व्यवहार की वजह से उनसे दूर हो रहे हैं. दरअसल, उनके पति फिल्म का फाइन प्रिंट देखने की मांग करते हैं. शाहिद कपूर के भाई ईशान ने भले बेबी डॉल शब्द अपनी भाभी के लिए इस्तेमाल किया हो, जो सामाजिक रूप से स्वीकार्य भी है लेकिन असल बेबी डॉल का अस्तित्व खतरे में है. आज उनके साथ कोई नहीं खड़ा है. ऐसे में हो सकता है, उन्हें फिर वहीं लौटना पड़े जहां से वे आई हैं.

लियोनी ने एक बार अपने एक को-स्टार से कहा था कि अगर कटरीना कैफ बॉलीवुड में आ सकती है तो वे भी यहां अपनी किस्मत आजमा सकती हैं. इस पर उनके को-स्टार ने जवाब दिया था, ''हर किसी को सपने देखने का अधिकार है.'' आज वे उनकी आकांक्षाओं को महज 'भ्रम बताते हैं. बीते चार साल में जिन लेखकों ने सनी को एक आकर्षक चेहरे से लेकर एक समझदार औरत तक की भूमिकाओं में पेश किया है, उनका मानना है कि न तो अश्लीलता और न ही नारीवादी सिद्धांत लियोनी को भारतीय एंजेलिना जोली बनाने में मददगार हो सकते हैं. लेकिन सनी के पास इसका जवाब है, ''बॉलीवुड की हर सफल हीरोइन की पहली दस फिल्में बुरी तरह पिटी थीं.'' वैसे भी वे अमेरिकी सिनेमा देखते हुए बड़ी हुई हैं, जहां अश्लीलता को इतना बुरा नहीं माना जाता. इसके अलावा उनकी सोच भी भारतीय नहीं है. वे लगातार खुद को अपने अतीत से अलगाते हुए आई हैं.

लियोनी अपनी कीमत उन्हें मिलने वाले क्लिक्स से आंकती हैं. उनसे नफरत करने वालों की संख्या उन्हें पसंद करने वालों से कम नहीं है और इसका श्रेय वे विश्लेषकों को देती हैं. लियोनी के मुताबिक, जो लोग उन्हें देखना, उनके बारे में पढऩा या उन्हें सुनना तक पसंद नहीं करते, वे दरअसल पूर्वाग्रह से पीड़ित हैं.

मुख्यधारा के सिनेमा में तेजी से आगे न आने की लियोनी की रणनीति को लेकर एक बार महेश भट्ट ने इसे उनका 'सयानापन' कहा था. लेकिन अब वे यहां पिछड़ती जा रही हैं. हालांकि बूम के जरिए बॉलीवुड में दस्तक देने वाली कटरीना कैफ की तुलना में लियोनी फायदे में थीं, क्योंकि यहां उनके प्रशंसक पहले से मौजूद थे. वे हंसते हुए बताती हैं, ''जब मैंने 2008 में शुरुआत की थी तो लोग मेरे पास आकर कहते थे, 'हम आपके फैन हैं' और मैं जवाब देती थी, ''लेकिन अब तो मैं यहां आ चुकी हूं! '' वे आज भी अपने मौजूदा प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए ही स्क्रिप्ट चुनती हैं, इसके अलावा नए प्रशंसक जोडऩे की ओर भी ध्यान दिया जाता है.

आंकड़े लियोनी का हौसला बढ़ाते हैं. और फिल्म इंडस्ट्री के मुताबिक ये आंकड़े ही हैं जो सनी को भ्रम में डाले हुए हैं. वे स्पिस्टिसविला सीजन-8 को होस्ट कर रही हैं और इस शो के प्रोड्यूसर एमटीवी का कहना है कि लियोनी के इस शो से जुडऩे से दर्शकों की संख्या बढ़ी है. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि बैचलर्स पार्टी में उनका डांस, जिसके लिए वे 10 लाख रु. लेती बताते हैं, बॉक्स ऑफिस की इतनी बड़ी सफलता में नहीं बदल सकता, जिसके कारण यशराज फिल्म्स उन्हें किसी भी बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका देने के लिए मजबूर हो जाए. और जैसा इंडस्ट्री के दिग्गजों का कहना है, ऐसा कभी होगा भी नहीं.

लियोनी को भी इसकी कोई जल्दी नहीं है. वे कहती हैं, ''मैं अपनी जगह खुद बना रही हूं.'' उनका मानना है कि वन नाइट स्टैंड जो रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी की पहली फिल्म है और जैसमिन डिसूजा की भी बतौर निर्देशक पहली फिल्म है, उनकी सेक्स कॉमेडी की बाकी फिल्मों से हटकर है. बेईमान लव राजीव चौधरी की फिल्म है और इसमें लियोनी आज की औरत का किरदार निभा रही हैं. वे मानती हैं कि ये फिल्में उन्हें गंभीर सिनेमा की ओर ले जाएंगी. लेकिन फिल्म उद्योग दोनों ही फिल्मों को 'बी-ग्रेड्' करार देता है. रागिनी एमएमएस 2 के प्रोड्यूसर तनुज गर्ग के मुताबिक, लियोनी बखूबी जानती हैं कि किसी भी ऐक्टर को गंभीरता से लिए जाने में समय लगता है.

लियोनी अब पोर्नोग्राफी से स्वेच्छा से अलग होना चाहती हैं. वे कहती हैं, ''जैसी बातें सुनने को मिल रही हैं और जैसा काम मिल रहा है, ऐसे में मेरे पास और कोई विकल्प नहीं है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपका वजूद खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.'' वे और उनके पति खुद को भारतीय संस्कृति के अनुरूप ढालने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं और इसीलिए उन्होंने भारत में किसी भी तरह के पोर्नोग्राफिक मटीरियल का प्रचार नहीं करने का फैसला किया है.

यहां खुद को साबित करने की ऐसी जिद क्यों जबकि इतनी मेहनत तो वे लॉस एंजेलिस की दुनिया में भी कर सकती हैं जो इतनी कट्टर नहीं है? लियोनी कहती हैं, ''जितनी पहचान यहां मिल सकती है, उतनी वहां मिलना संभव ही नहीं है.'' और अमेरिका में? वहां उनके जैसी कई हैं: ''दर्जनों जो बेहद खूबसूरत हैं, सुंदर शरीर की मलिका, अच्छी अभिनेत्री और जिन्हें सही ट्रेनिंग मिली है.'' और यहां भारत में, ''वे उन चुनिंदा ऐक्टर्स में से एक बन सकती हैं जिन्हें लोग पसंद करते हैं.'' और यहां उनके पास ''एक्स फैक्टर भी है'' और वह एक्स फैक्टर क्या है? वे कहती हैं, ''मेरा बीता हुआ कल.'' यानी जो तबाह कर रहा है, वही बना भी रहा है. बॉलीवुड के सिर जो भी आरोप मढ़ें, लेकिन यहां सच की जीत होती है.

Advertisement
Advertisement