सरिता नायर की गिरफ्तारी से उठा बवंडर अभी शांत भी नहीं हुआ कि केरल एक अन्य सेक्स स्कैंडल में उलझ गया है. बताते हैं कि नायर का सत्ताधारी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के वरिष्ठ नेताओं से अवैध संबंध रहा है. लेकिन इस बार लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की बारी है.
एक 30 वर्षीया तलाकशुदा महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि जनता दल (सेकूलर) के 62 वर्षीय विधायक जोस थेत्तयिल ने अपने बेटे आदर्श जोस से शादी कराने का वादा करके उसका यौन शोषण किया.
उसका कहना था कि आदर्श ने भी उसका यौन शोषण किया. उसने सबूत के तौर पर इन सेक्स संबंधों की वीडियो क्लिपिंग भी पेश की. पुलिस ने विधायक और उनके बेटे के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है. देखना यह है, अब किसकी बारी है.