वह सिर्फ चार वर्ष की थी, जब उसके परिवार में कमाने वाले अकेले सदस्य उसके पिता की मौत हो गई. भुखमरी के कगार पर आ गई रुबीना और उसकी मां (सभी बदले हुए नाम) ने किसी तरह गुजारा चलाने की भरपूर कोशिश की, पड़ोसियों के घरों में घरेलू नौकर का काम किया. रुबीना की बड़ी बहन की शादी के लिए उन्हें तिरुअनंतपुरम के पास कझकूट्टम में स्थित अपने एक मात्र अन्य सहारे तीन सेंट (एक एकड़ का 100वां हिस्सा) जमीन को भी बेच देना पड़ा.
इसके बाद अपनी छोटी-सी झोंपड़ी का भी मुश्किल से किराया चुका पा रहीं हताश मां-बेटी को गरीबी से उबरने के लिए पहली बार एक ‘वास्तविक’ अवसर मिला. रुबीना अब 19 वर्ष की हो गई थी. उसकी पड़ोसी शांता ने अपनी सहेली, ‘खाड़ी देश की बिजनेसवुमन’ लिजी सुजेन की मदद से मस्कट में उसे सफाईकर्मी का काम दिलाने की पेशकश की. सच में यह ऑफर काफी आकर्षक लगने वाला था-पासपोर्ट और वीजा बनवाने में मदद के साथ ही 25,000 रु. महीने की तनख्वाह का वादा.
11 जून, 2012 को रुबीना ‘नेसी’ के रूप में अजमान में उतरी. सुजेन के एक सहयोगी ने इसी नाम से रुबीना के लिए फर्जी पासपोर्ट का बंदोबस्त किया था. उसी व्यक्ति ने एक अधिकारी को घूस देकर केरल के नेदुंबसरी (कोच्चि) स्थित एयरपोर्ट पर रुबीना को इमिग्रेशन से निकलने में मदद की थी. इसके बाद उसे एक कार की डिग्गी में लिटाकर मस्कट तक ले जाया गया और वहां वह पहली बार सुजेन से मिली. अगले दिन उसे एक फ्लैट की ‘सफाई’ के लिए भेजा गया जहां एक अजनबी व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया, लेकिन यह तो वास्तव में उसके लंबे दुरूस्वप्न की बस शुरुआत ही थी. वह बुरी तरह से फंस गई थी क्योंकि फर्जी पासपोर्ट के सहारे आने की वजह से वह स्थानीय पुलिस प्रशासन से शिकायत भी नहीं कर सकती थी.
इसके बाद अलग-अलग मर्दों ने कई हफ्तों तक रुबीना का दैहिक शोषण किया. वे लोग मस्कट में रुबीना की ‘संरक्षक’ सुजेन के ग्राहक थे. रुबीना को याद है कि इस दौरान कई बार उसे एक दिन में 50 से ज्यादा मर्दों के साथ हमबिस्तर होना पड़ा. कुछ समय बाद वह बीमार पड़ गई और तब उसे केरल स्थित अपनी बहन को फोन करने की इजाजत दी गई. सुजेन ने पहले तो रुबीना को छोडऩे के लिए 2 लाख रु. मांगे, लेकिन बाद में 25,000 रु. लेकर उसे छोड़ दिया. लेकिन रुबीना की परेशानियां खत्म नहीं हुईं.
मुंबई एयरपोर्ट पर 5 जुलाई, 2012 को उसके उतरते ही फर्जी पासपोर्ट की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद जब केरल पुलिस ने इस मामले की तहकीकात की तो ऐसे अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ जिसमें केरल की गरीब, असहाय युवतियों को खाड़ी देशों में आकर्षक नौकरी का लालच देकर देह व्यापार की दुनिया में धकेल दिया जाता है. पुलिस मानती है कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय सेक्स माफिया का काम अब केरल के गांवों तक फैल गया है. रुबीना की कहानी अखबारों में छपने के बाद बहुत-सी महिलाओं ने रैकेट चलाने वालों और एजेंटों के बारे में शिकायतें दर्ज कराई हैं.
केरल पुलिस के क्राइम ब्रांच के डीएसपी पी.एम. वर्गीज ने बताया कि रुबीना के अलावा चार महिलाओं ने सुजेन के खिलाफ शिकायत की है. इस मामले की 24 जुलाई, 2012 से जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को 12 ऐसी युवतियों की जानकारी मिली है जिन्हें फर्जी पासपोर्ट के जरिए खाड़ी देशों में भेजा गया है. उन्हें ऐसे हर मामले में एयरपोर्ट अधिकारियों की मिलीभगत नजर आती है.
इस जांच की जिम्मेदारी संभाल रहे क्राइम ब्रांच के सर्किल इंस्पेक्टर बिजू कुमार ने बताया कि इस रैकेट की मुखिया सुजेन ने संभवत: ‘150 से ज्यादा महिलाओं को देह व्यापार के लिए दुबई भेजा है.’’ इस रैकेट के तार कहां तक फैले हैं, इसके पूरी तरह से खुलासे के लिए 43 वर्ष की सुजेन से पूछताछ जरूरी है. इसलिए बिजू कुमार ने प्रवासी भारतीयों से मदद मांगी है कि वे कई पश्चिम एशियाई देशों में सुजेन के खिलाफ शिकायत दर्ज करें. इससे सुजेन को केरल वापस लाने में मदद मिलेगी.
इसी कड़ी में त्रिसूर से 19 अक्तूबर को 38 वर्ष के सेतु लाल उर्फ बशीर और 42 वर्ष के शाजी को गिरफ्तार किया गया जो गरीब युवतियों को अपने जाल में फंसाते थे. पुलिस का कहना है कि सुजेन के पास ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले कुशल कर्मचारियों का नेटवर्क है जो फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाते हैं. हाल में धरी गई सुजेन की एक दलाल शांता ने पुलिस को बताया कि सुजेन ने अपनी कमाई से त्रिसूर के अपने गांव के पास करुमात्रा में प्रॉपर्टी खरीदी है.
विडंबना ही है कि खुद सुजेन ने भी अपना बचपन गरीबी में बिताया है. स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छूट जाने के बाद उसने करुमात्रा के एक छोटे से कारखाने में नौकरानी का काम किया. यहीं पर काम के दौरान उसे अपना जीवन साथी मिला. इसके बाद उसने त्रिसूर बाजार में सब्जियों का कारोबार शुरू किया और कुछ साल के बाद ही खाड़ी में अपनी पैठ जमा ली.
बिजू कुमार ने बताया कि उसने शुरू में अपने गांव की ही लड़कियों को शिकार बनाया, जिन्हें उसने घरेलू नौकरानी, सेल्स गर्ल या सफाई कर्मी का काम दिलाने का वादा कर फंसाया था. लेकिन जल्द ही गांव वाले उसके असली रैकेट के बारे में समझ गए. आज वह करुमात्रा में बदनाम हो चुकी है. बिजू कुमार के मुताबिक इसके बावजूद केरल आने पर उसे गिरफ्तार करना काफी मुश्किल है. वे इसकी वजह बताते हैं, ‘‘वह कई पासपोर्ट और फर्जी नामों का इस्तेमाल करती है.’’
केरल के तटवर्ती इलाकों को खाड़ी से जोडऩे वाले संगठित सेक्स रैकेट का पहली बार अगस्त 2007 में भंडाफोड़ हुआ था. पत्तनमथित्ता जिले की 46 वर्ष की एक महिला सौदा बीवी पर आरोप लगा था कि उसने 32 वर्ष की एक महिला को देह व्यापार के लिए शारजाह भेजा है. वह पीड़ित महिला एक ‘‘ग्राहक’’ की मदद से ही घर वापस आ गई.
उसने पुलिस को बताया कि शारजाह में कम-से-कम 300 महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए भेजा गया है. उस पीड़ित महिला ने केरल हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की जिसके बाद बीवी, उसकी बेटी शामिया और उसके सहयोगी आलमबादी अहमद को 2011 में गिरफ्तार कर लिया गया.
कोझिकोड में सक्रिय अन्वेषी नाम के एनजीओ की प्रमुख कार्यकर्ता 52 वर्षीया के. अजिता यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई में महिलाओं की मदद करती हैं. अजिता का कहना है कि खाड़ी सेक्स रैकेट अब भी इस वजह से फल-फूल रहा है क्योंकि केरल और खाड़ी देशों, दोनों जगहों के प्रशासन के लोग ऐसे रैकेट के सूत्रधारों को पकडऩे में आनाकानी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ही दोषियों को पकड़ा गया है और सजा दी गई है. इसकी वजह से पीड़ित महिलाएं शिकायत करने को लेकर हतोत्साहित दिखती हैं.’’ खाड़ी में करीब 12 वर्ष बिताने वाले मलयालम कवि राममोहन पलियथ ने बताया कि वहां 90 फीसदी मलयाली वेश्याओं को ‘दासी’ की तरह इस्तेमाल किया जाता है.
यह धंधा इतना पैसे वाला है कि पकड़े गए और जेल जाने वाले लोग भी फिर से धंधे में उतर जाते हैं. लेकिन ज्यादातर खाड़ी देशों के स्थानीय पुलिस अधिकारियों का नजरिया अलग है. उनका कहना है कि मलयाली सेक्स वर्कर्स का इस्तेमाल प्रमुख रूप से केरल से आए मजदूरों और श्रमिकों के ‘‘मनोरंजन’’ के लिए ही किया जाता है. एक आप्रवासी भारतीय ने बताया कि दुबई में ‘‘ऐसा लगता है कि पुलिस को मलयाली वेश्यालयों को नजरअंदाज करने का निर्देश मिला होता है.’’
रुबीना शायद भाग्यशाली थी. 19 वर्ष की यह युवती 5 जुलाई, 2012 को मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच गई, लेकिन इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि उसके जैसी न जाने कितनी महिलाओं को दुबई, शारजाह, मस्कट और अजमान की उड़ानों में सवार कर नरक में धकेल दिया गया है.