scorecardresearch

हरियाणा में देसी घी वाली मम्मियां

अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत रहने वाले मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की हरियाणा सरकार ने एक अनूठा प्रस्ताव सामने रखा है. अब हरियाणा में हर बच्चे के जन्म पर उसकी मां को एक किलो 'शुद्ध देसी घी' उपहार के रूप में दिया जाएगा.

अपडेटेड 26 अगस्त , 2012

अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत रहने वाले मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की हरियाणा सरकार ने एक अनूठा प्रस्ताव सामने रखा है. अब हरियाणा में हर बच्चे के जन्म पर उसकी मां को एक किलो 'शुद्ध देसी घी' उपहार के रूप में दिया जाएगा.

सुरक्षित मां अवॉर्ड योजना की निगरानी करने वाले राज्‍य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह उपहार तब दिया जाएगा जब कोई मां अपने नवजात शिशु को जन्म के बाद जांच के लिए अस्पताल लेकर जाएगी.

खासकर गांवों की युवा महिलाओं में बच्चे के जन्म के बाद होने वाली एनीमिया (खून की कमी) की समस्या को दूर करने के लिए यह योजना लाई गई है. जो मां घी नहीं चाहतीं, उन्हें 300 रु. मूल्य के बरतन दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement