scorecardresearch

मोनिका शेरगिल : जब नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेजिडेंट ने संभाली स्ट्रीमिंग की स्टीयरिंग

शेरगिल मानती हैं कि नेटफ्लिक्स प्रीमियम सेवा है, पर अब भी इसे "ज्यादा आकांक्षी और लोगों से जुड़ सकने वाला बनाना" है.

मोनिका शेरगिल, नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस-प्रेजिडेंट
अपडेटेड 10 जनवरी , 2024

जुलाई 2019 में नेटफ्लिक्स इंडिया की बागडोर संभालते ही मोनिका शेरगिल ने पाया कि स्ट्रीमिंग सेवा के लक्ष्य वे खुद तय कर रही थीं. इसमें 'होम फॉर—बिगेस्ट मूवीज, बिगेस्ट सीरीज, बिगेस्ट थिएट्रिकल सिनेमा और इंपैक्टफुल डॉक्यूमेंट्रीज’ शामिल थे. बीते कुछ सालों में दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रोग्रामों की फेहरिस्त साबित करती है कि शेरगिल ने यह सब हासिल किया.

पिछले साल आरआरआर (हिंदी में डब) ओटीटी पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में से एक थी; ट्रायल बाइ फायर, कोहरा और द रेलवे मेन सरीखी 2023 की कई देश ही में उम्दा सीरीज नेटफ्लिक्स पर आईं; डॉक्यूमेंट्री सीरीज द हंट फॉर वीरप्पन काफी सराही गई; और हाल में द आर्चीज के साथ इस प्लेटफॉर्म ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी फिल्म प्रोड्यूस की.

शेरगिल मानती हैं कि नेटफ्लिक्स प्रीमियम सेवा है, पर अब भी इसे "ज्यादा आकांक्षी और लोगों से जुड़ सकने वाला बनाना" है. विविधता और गुणवत्ता अहम हैं, तो लैंगिक पहचान पर विशेष जोर के साथ समावेशन भी. वे कहती हैं, ''दुनिया का आधा हिस्सा महिलाएं हैं, तो हमें बराबर प्रतिनिधित्व क्यों नहीं मिलना चाहिए, खासकर जब कहानियां सुनाई जा रही हों?’’

डेल्ही क्राइम, मिसमैच्ड, मसाबा मसाबा, आरण्यक, स्कूप और आगामी हीरामंडी सरीखे शो बताते हैं कि शेरगिल और उनकी टीम किस तरह महिलाओं को आगे और केंद्र में ला रही है. नेटफ्लिक्स में महिलाएं दुनिया भर में चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, प्रोडक्ट ऑफिसर और टेक्नोलॉजी ऑफिसर समेत अगुआ भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement