scorecardresearch

मेडिकल में सबसे मॉडर्न

अस्पताल ने दूर-दराज के इलाकों में तत्काल निदान के लिए डिजिटल एक्स-रे और मॉलीक्यूलर टेक्नोलॉजी से लैस मोबाइल वैन भी तैयार किए हैं.

डॉ. नरेश त्रेहन
डॉ. नरेश त्रेहन
अपडेटेड 30 मई , 2023

ऊंचे और असरदार 50 रसूखदार

19. डॉ. नरेश त्रेहन, 77 वर्ष
सीएमडी, मेदांता-द मेडिसिटी

क्योंकि डॉ. त्रेहन की देश में एक ही अस्पताल में सारी जटिल स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान की तलाश आखिरकार पूरी हुई. हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित मेदांता में थ्री-वे लिवर ट्रांसप्लांट स्वैप (या पेयर्ड स्वैप) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसकी वजह से तीन मरीजों की जान बची.

पिछले साल यहां रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ. न्यूजवीक इंटरनेशनल ने लगातार चौथे साल मेदांता को भारत में बेहतरीन निजी अस्पताल का खिताब दिया है

क्योंकि मेदांता हरियाणा में राज्य से 2025 तक टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में सरकार की मदद कर रहा है. अस्पताल ने दूर-दराज के इलाकों में तत्काल निदान के लिए डिजिटल एक्स-रे और मॉलीक्यूलर टेक्नोलॉजी से लैस मोबाइल वैन भी तैयार किए हैं.

उसने ग्रामीण इलाकों में रोग की पहचान और स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए दरवाजे-दरवाजे योजना भी शुरू की है

हर फन में माहिर डॉक्टर मां-बाप की संतान डॉ. त्रेहन की पढ़ाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में हुई जहां वे हॉकी और क्रिकेट टीम के सदस्य तथा एयरो-मॉडलिंग क्लब के प्रेसिडेंट थे

क्योंकि मेदांता ने रोग के नतीजों के अनुमान के लिए अपना एल्गोरिद्म विकसित किया है. सिर्फ रोग वगैरह से बचाव के लिए सामान्य स्वास्थ्य सलाह देने के बदले अस्पताल कई जेनेटिक परीक्षण, जीवन-शैली की समीक्षा और कुछ दूसरे इंडिकेटर्स के जरिए मरीज को यह बताता है कि उसे हृदय रोग, डायबिटिज या कैंसर का कोई बड़ा खतरा है या नहीं. अस्पताल मरीज को उसकी व्यक्तिगत जरूरतों के हिसाब से सलाह देता है

क्योंकि जब मेदांता नवंबर 2022 में अपना आइपीओ लेकर आया तो 4.67 करोड़ इक्विटी शेयरों की कुल बोली 9.6 गुना ज्यादा लगी, यह अस्पताल के क्षेत्र में सबसे बड़ा आइपीओ है.

Advertisement
Advertisement