ईशा अंबानी, 30 वर्ष
आकाश अंबानी, 30 वर्ष
निदेशक, रिलायंस जियो इन्फोकॉम और रिलायंस रिटेल वेंचर्स, मुंबई
भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) के समूह व्यवसाय में प्रबंधकीय भूमिकाओं में युवा पीढ़ी का प्रवेश 2014 में हुआ था. ईशा अंबानी और आकाश अंबानी दोनों रिलायंस जियो इन्फोकॉम और रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 24 साल की उम्र में निदेशक के रूप में शामिल हुए.
इसी उम्र में उनके पिता मुकेश अंबानी भी 1981 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में शामिल हुए थे. मनोविज्ञान और दक्षिण एशियाई अध्ययन में येल युनिवर्सिटी से 2013 में स्नातक उपाधि प्राप्त करने वाली ईशा ने अमेरिका में कुछ समय तक मैक्किन्से में काम किया था. ब्राउन युनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक करने वाले आकाश ने निदेशक बनने से पहले आरआइएल के 4जी दूरसंचार उद्यम में काम किया था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज को भविष्य के उद्यम में बदलने के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स की ओर से गूगल, फेसबुक और इंटेल के साथ हुए बड़े सौदों में आकाश और ईशा प्रमुख वार्ताकार थे. जियो प्लेटफॉर्म्स के डेन नेटवन्न्र्स, हैथवे केबल और डाटाकॉम सहित प्रमुख अधिग्रहणों में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही है.
आकाश रिलायंस जियो इन्फोकॉम कार्यकारी समिति का हिस्सा होने के साथ ही उत्पादों और डिजिटल सेवाओं के अनुप्रयोगों के विकास में भी शामिल हैं. कंपनी में एक युवा और जीवंत संस्कृति विकसित करने के लिए कर्मचारी से जुड़ाव संबंधी पहलकदमियों में भी वे शामिल हैं.
आकाश समूह के खेल कारोबार भी संभालते हैं और आइपीएल टीम मुंबई इंडियंस का संचालन करते हैं. ईशा उपभोक्ता अनुभव, ब्रांडिंग और मार्केटिंग जैसे व्यवसाय के उपभोक्ताओं से जुड़े पक्ष संभालती हैं. वे रिलायंस फाउंडेशन में मां नीता अंबानी की मदद करती हैं और स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में अगले स्तर तक पहुंच बनाने की दिशा में काम कर रही हैं.
जीते हैं जज्बे के साथ आकाश क्रिकेटर और फुटबॉल प्लेयर हैं. डीएआइएस (धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल) में वे करीब पांच साल फुटबॉल खेले हैं. वे जंगलों में फोटोग्राफी के शौकीन हैं और अक्सर सपरिवार अभयारण्यों में जाते रहे हैं. ईशा को टेनिस खेलने के अलावा पियानो बजाने का भी शौक है
''अगर आपको बड़े पैमाने पर कुछ नया करना है, तो उसे जमीनी स्तर से चलकर आना होगा. यही रिलायंस का डीएनए है. अब यही बात जियो तक आ गई है.’’
—आकाश अंबानी

