नई नस्ल 100 नुमाइंदे/वारिस
अनन्या बिरला, 27 वर्ष
संस्थापक और अध्यक्ष, स्वतंत्र माइक्रोफिन; सह-संस्थापक, एमपॉवर, माइंड्स; गायिका और गीतकार; मुंबई
अनन्या बिरला बहुआयामी हैं. वे गायिका, गीतकार, उद्यमी और एक मानसिक स्वास्थ्य की पैरोकार भी हैं. 17 साल की उम्र में अनन्या ने स्वतंत्र माइक्रोफिन की शुरुआत की थी जो अब 20 राज्यों के 78,000 गांवों तक पहुंच चुकी है. इसमें 6,000 से अधिक लोग काम करते हैं और यह 1.8 करोड़ लोगों की जिंदगी में बदलाव लाई है.
अपनी स्थापना के बाद से ही 100 प्रतिशत नकदीविहीन ऋण वितरण का विस्तार करने वाला यह एकमात्र माइक्रोफाइनेंस संस्थान है. स्वतंत्र एमएचएफसी स्वतंत्र माइक्रोफिन की माइक्रो हाउसिंग इकाई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों पर ध्यान देने वाले कुछ आवास संस्थानों में से एक है.
स्वतंत्र माइक्रोफिन के सकल ऋण पोर्टफोलियो में 2015 से 2022 तक 135 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) हुई है जबकि स्वतंत्र एमएचएफसी का सीएजीआर 133 प्रतिशत (2017 से 2022) रहा है.
अनन्या का एमपॉवर माइंड्स मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कारण होने वाले भेदभाव को कम करने की पहल है, जबकि 'इकाई असाई’ नाम का उनका संगठन स्थानीय शिल्पियों-कारीगरों को सक्षम बनाता है.
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला की बेटी अनन्या ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा और अनन्या बिड़ला फाउंडेशन की संस्थापक हैं. मई 2020 में फाउंडेशन ने 100,000 लोगों को लक्ष्य करते हुए 'सेव द चिल्ड्रन इंडिया’ को अपना पहला अनुदान दिया था.
गायिका के रूप में अनन्या का दावा है कि उनके गाए गाने दुनिया भर में 40 करोड़ से ज्यादा बार सुने जा चुके है. अंग्रेजी मंख गाने वाली वे एकमात्र भारतीय गायिका हैं जिनके गानों की बिक्री प्लेटिनम रिकॉर्ड स्तर पर हुई है और उन्हें यह उपलब्धि पांच बार मिल चुकी है.
एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवाड्एर्स में नामांकित हो चुकीं अनन्या ने नौ साल की उम्र में संतूर बजाने के साथ संगीत यात्रा शुरू की. लाइव कार्यक्रमों में वे ड्रम, पियानो और गिटार भी बजाती हैं.
जीवन संगीत अनन्या 2022 में एक अंग्रेजी एल्बम और एक हिंदी-पंजाबी एल्बम रिलीज करेंगी. ड्रम और संतूर बजाने के अलावा वे कविताएं भी लिखती हैं.

