scorecardresearch

नई संस्कृति-नए नायकः मनोरंजन की देसी मलिका

सपना चौधरी, सुर्खियों में बने रहने के लिए 'विवाद' से बढिय़ा कोई माध्यम नहीं. हरियाणा के रोहतक की रहने वाली सपना चौधरी को यह बात अठारह वर्ष की उम्र में ही समझ में आ गई थी

फोटो साभारः मलिक असगर हाशमी
फोटो साभारः मलिक असगर हाशमी
अपडेटेड 4 दिसंबर , 2019

सुर्खियों में बने रहने के लिए 'विवाद' से बढिय़ा कोई माध्यम नहीं. हरियाणा के रोहतक की रहने वाली सपना चौधरी को यह बात अठारह वर्ष की उम्र में ही समझ में आ गई थी. परिणामस्वरूप आज वे जितनी बड़ी इंटरटेनर हैं उतना ही गहरा नाता उनका विवादों से भी है. परंपरागत सलवार सूट में स्टेज शो करने वाली इस गायिका, डांसर और अभिनेत्री पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगते रहे हैं.

एक दशक पहले उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. बिल्कुल साधारण से परिवार की यह लड़की पहले पढ़ाई के साथ गाने-बजाने के अपने शौक में मग्न रहती थी. प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले पिता के देहांत के बाद उन्होंने गाने-बजाने के शौक को घर के भरण-पोषण का जरिया बनाया. एक स्थानीय रागिनी पार्टी के साथ प्रोग्राम देकर वे कुछ पैसे का जुगाड़ कर लेती थीं, जो नाकाफी थे. उनके करीबी बताते हैं, ''तभी सपना चौधरी को समझ में आ गया कि इस तरह से परिवार की गाड़ी खींचनी मुश्किल हो जाएगी. शोहरत और पैसा पाने के लिए कुछ अलग और खास करना होगा. वह दिन था और आज का दिन. गाने-बजाने से कमाए हुए धन से आज वे न केवल आलीशान कोठी में रहती हैं, बल्कि लक्जरी गाडिय़ों की एक पूरी सीरीज है उनके पास.

सपना जिस काम में हाथ डालती हैं, उसे कुछ अलग तरह से करने का प्रयास करती हैं. टीवी शो 'बिग बॉस' में उन्होंने खुद को अपनी पहचान से इतर पेश करने का प्रयास किया था. सियासत में कदम रखा तो कांग्रेस के साथ एक विवाद में उलझ गईं. आगरा शो देने गईं तो एक दर्शक के बंदूक दिखाने पर उसे थप्पड़ जड़ दिया. एक गाने में दलितों का कथित अपमान करने पर वे कानून के पेचोखम तक झेल चुकी हैं. सपना ने एक बार आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था. उनके टैटू भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.

सपना अपने नए अवतार में सबसे पहले सॉलिड बॉडी रे हरियाणवी सांग पर डांस करती नजर आई थीं, जिसे भरपूर सराहा गया. इसके बाद से वे खास तरह के हरियाणवी, पंजाबी और भोजपुरी गाने गा और उन पर डांस कर शोहरत बटोरती आ रही हैं. उनके स्टेज शो में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है. दर्शकों को बांधे रखने की कला वे खूब जानती हैं. यह भी एक रिकॉर्ड है कि उनके हर स्टेज शो में हंगामा जरूर होता है. सपना की पहचान पहले हरियाणा और इससे लगते प्रदेशों के कुछ जिलों तक ही सीमित थी.

मगर बिग बॉस में आने के बाद से देश-दुनिया में इंटरटेनर के रूप में पहचानी जाने लगी हैं. हालांकि वे सुर्खियां बटोरने के लिए विवादों में घिरे रहने के आरोप से इनकार करती हैं, ''मेरा एक मात्र प्रयास है कि मुझे देखने-सुनने वाले मायूस न हों. उनका पूरा मनोरंजन हो.'' ठ्ठ

संघर्ष

अठारह वर्ष की उम्र में पिता को खो देने के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आते ही संघर्ष का दौर शुरू हो गया. बचपन में सीखा गाना-बजाना ऐसे में बहुत काम आया. बाद में वे प्रोफेशनल डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस बनीं

उपलब्धि

बिग बॉस सीजन 11 में काम किया. नानू की जानू और दोस्ती के साइड इफेक्टस के अलावा चार दोयम दर्जे की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनके हरियाणवी, पंजाबी और भोजपुरी गाने पर डांस वाले वीडियो खूब हिट होते हैं. यूट्यूब पर उनके हर गाने को लाखों बार देखा जा चुका है

सफलता के सूत्र

खास किस्म के गानों पर विशेष नृत्य अदायगी इनकी शोहरत को निरंतर बुलंदी दे रही है

सफलता के कारक

यूट्यूब को शोहरत की बुलंदी छूने के लिए हथियार की तरह अपनाती हैं. कुछ दिनों पर इनका कोई न कोई डांस-सांग सोशल मीडिया में धूम मचा रहा होता है. इन दिनों वे पंजाब में एक गाने के एल्बम की शूटिंग में व्यस्त हैं.

***

Advertisement
Advertisement