ग्रेट मिशन ग्रुप कंसल्टेंसी के संस्थापक 43 वर्षीय गणेश हिंगमिरे
सड़क पर जलते बल्ब की रोशनी में पढ़ाई और पुणे में अपने चाचा की पान की दुकान पर काम करते बड़े हुए गणेश हिंगमिरे को बचपन में ज्यादातर वे कृषि उपज मयस्सर ही नहीं थे, आज जिनकी पैदावार बढ़ाकर उन्होंने अपने क्षेत्र की तकदीर बदल दी है. छह साल की उम्र में अपने पिता को खोने के बाद हर मुश्किल पार करके गणेश ने पढ़ाई की. पुणे विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में बीएससी की डिग्री के बाद, उन्होंने पुणे के आइएलएस लॉ कॉलेज में कानून की पढ़ाई की. कानून में मास्टर की डिग्री के लिए इंग्लैंड के कार्डिफ गए और पुणे विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमफिल किया. फिर जापान पेटेंट कार्यालय से एक डिग्री प्राप्त की.
2013 में, उन्होंने किसानों के साथ काम करने और अपनी उपज को यूरोप तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में संरक्षित भौगोलिक संकेतक (पीजीआइ) के रूप में पंजीकृत कराने के लिए ग्रेट मिशन ग्रुप कंसल्टेंसी (जीएमसीजी) की शुरुआत की.
हिंगमिरे को प्रसिद्ध महाबलेश्वर स्ट्रॉबेरी के लिए पंजीकृत एक जीआइ मिलने के तुरंत बाद, इस क्षेत्र में एक परिवर्तन देखा गया. 53 परिवार फलों की खेती के लिए अपने गांवों में वापस लौटे और 200 एकड़ तक के क्षेत्र में खेती बढ़ी जिसके फलस्वरूप पैदावार में प्रति वर्ष 2,000 टन और निर्यात में 350 टन प्रति वर्ष की बढ़ोतरी हुई.
2016 में, जीएमजीसी को भारत सरकार ने विभिन्न देशों में बतौर जीआइ लेने के लिए प्रयासरत एक संस्था, एक अभिनव स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी थी. हिंगमिरे कहते हैं, "जीआइ पंजीकरण उच्च बाजार मूल्य और उपज की मांग बढ़ाता है.'' उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के नवापुर तूर दाल, जिसे उन्होंने जीआइ के रूप में पंजीकृत किया था, को एक समय में 70 रुपए प्रति किलो की कीमत मिली थी, जबकि अन्य दालों को केवल 30 रुपए का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल रहा था.
अब एक सौ जनजातीय लोगों ने मिलकर दालों को पैकेज करना शुरू किया और जीएमजीसी ने अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया है.
सफर इतना आसान नहीं रहा है. ज्यादातर किसान साक्षर नहीं हैं, हिंगमिरे को उनके खेती की विधियों का दस्तावेज तैयार करने के लिए जूझना पड़ता है.
"अब हम कच्ची तूर दाल नहीं बेचते. उसे भूनकर और प्रसंस्कृत भी करते हैं. बेहतर दाम मिलते हैं''
विशाल गावित, किसान और सदस्य, बलीराजा कृषक बचत गट, नवापुर
***