scorecardresearch

प्रधान संपादक की कलम से

दुनिया भर में कमर के रोगों के कुल मरीजों में करीब 15 फीसद भारत में हैं. आंकड़ों के मुताबिक, चीन के बाद सबसे ज्यादा कमर दर्द से जुड़े मरीज भारत में ही हैं

इंडिया टुडे अंक- 5 नवंबर 2025
इंडिया टुडे अंक- 5 नवंबर 2025
अपडेटेड 10 नवंबर , 2025

- अरुण पुरी

कमर दर्द को पहले अधेड़ उम्र के लोगों की दिक्कत माना जाता था. अब ऐसा नहीं है. यह आज के भारत में धीरे-धीरे फैलती ऐसी परेशानी बन गई है जो हर साल और जवान होती जा रही है. अब बीस-तीस साल के लोग भी स्पाइन क्लिनिक पहुंच रहे हैं, उन बीमारियों के साथ जो पहले सिर्फ बुजुर्गों में दिखती थीं. आंकड़े चौंकाने वाले हैं.

दुनिया भर में कमर के रोगों के कुल मरीजों में करीब 15 फीसद भारत में हैं, करीब 15 लाख केस और चीन के बाद सबसे ज्यादा. लेकिन सबसे चिंता की बात यह है कि दर्द की उम्र नीचे खिसक रही है. भारत के 18 राज्यों में हुए एक अध्ययन में 2020 से 2023 के बीच बैक पेन के मामलों में तेज बढ़ोतरी दिखी, जिसमें 18-38 साल के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित थे.

2024 के एक विश्लेषण में और डराने वाला आंकड़ा आया: 10 साल से ऊपर की उम्र के भारतीयों में लोअर बैक पेन अब विकलांगता की सबसे बड़ी वजह बन चुका है. और यह 25-49 साल की उम्र में सबसे ज्यादा दिखता है, जो जिंदगी के सबसे कामकाजी साल माने जाते हैं. अच्छी बात यह है कि अब इलाज बदल रहा है. मेडिकल इनोवेशन से स्पाइन केयर में क्रांति आ रही है: मिनिमली इनवेसिव सर्जरी, रोबोटिक्स और रीजेनरेटिव थेरेपी जैसी नई तकनीकें उम्मीद जगा रही हैं.

खतरे की वजह समझना मुश्किल नहीं. हम धीरे-धीरे एक सुस्त, बैठे रहने वाली प्रजाति बन रहे हैं. वजहें साफ हैं: डेस्क जॉब, घंटों स्क्रीन के सामने रहना और खराब पोश्चर की आदत. लेकिन असली गुनहगार है हमारे हाथ का मोबाइल. आंखों के नीचे पकड़े हुए फोन को देखने के लिए सिर हमेशा 30 से 45 डिग्री झुका रहता है. इससे सिर का वजन गर्दन पर चार गुना बढ़ जाता है, करीब 6 किलो से 25 किलो तक.

यह दबाव नीचे तक असर डालता है. शरीर का स्वाभाविक हिलना-डुलना कम होने से मांसपेशियां और पूरी रीढ़ का स्ट्रक्चर कमजोर पड़ता है. नतीजा यह कि कमर शरीर से पहले बूढ़ी हो रही है. 2023 की ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज रिपोर्ट के मुताबिक, लोअर बैक पेन अब दुनिया भर में समय से पहले मौत और खराब सेहत की टॉप 10 वजहों में शामिल है. मेडिकल आंकड़े साफ बताते हैं कि यह अब एक देशव्यापी संकट बन चुका है.

सबूत हर जगह दिख रहा है. 2024 के एक अध्ययन के मुताबिक, कामकाजी उम्र के 76 फीसद भारतीय किसी न किसी वर्क-रिलेटेड मस्क्युलोस्केलेटल डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं, जिनमें से 60 फीसद को लोअर बैक पेन है. सबसे ज्यादा असर उन पर है जो दिनभर स्क्रीन से चिपके रहते हैं. 2024 में कंप्यूटर इंजीनियरिंग छात्रों पर हुए एक अध्ययन में करीब 60 फीसद में टेक-नेक सिंड्रोम पाया गया.

2025 के एक और अध्ययन के मुताबिक, 22 से 40 साल के आधे कॉर्पोरेट कर्मचारी गर्दन दर्द की शिकायत कर रहे हैं. 2023 के एक सर्वे में पाया गया कि 35 साल से कम उम्र के 53.4 फीसद टेक वर्कर्स में मस्क्युलोस्केलेटल डिसऑर्डर हैं. हैरानी की बात है कि अब स्कूल के बच्चे भी इससे अछूते नहीं. 2024 में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों पर हुए सर्वे में 61 फीसद ने बताया कि ई-लर्निंग डिवाइस इस्तेमाल करने से उनकी गर्दन में दर्द रहता है. इसके ऊपर भारी स्कूल बैग की पुरानी समस्या भी जुड़ गई है.

तस्वीर और डरावनी हो जाती है जब इसमें आज की जीवनशैली की बाकी चीजें भी जोड़ दें. घंटों स्क्रीन के सामने बैठे रहना शरीर को एक ही पोजीशन में जकड़ देता है. खराब डाइट एक और मुसीबत है. विटामिन डी और मैग्नीशियम की कमी से शरीर में कैल्शियम ठीक से नहीं जमता, जिससे हड्डियां कमजोर और रीढ़ की हड्डियां मुलायम हो जाती हैं. जंक फूड और एक्सरसाइज की कमी मिलकर मोटापा बढ़ाते हैं, जिससे डिस्क और जोड़ों पर ज्यादा भार पड़ता है, मांसपेशियां कमजोर होती हैं और सूजन बढ़ती है. तनाव इस समस्या को और बढ़ा देता है. लगातार टेंशन में रहने से मांसपेशियां हमेशा सख्त रहती हैं, जिससे पोश्चर बिगड़ता है और शरीर में बनने वाला कॉर्टिसोल हॉर्मोन हड्डियों की मजबूती घटा देता है. यानी दर्द भरी कमर के लिए यह परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

कहानी पूरी तरह निराशाजनक नहीं है. जो दर्द कभी उम्रभर की सजा माना जाता था, आज ज्यादातर मामलों में कंट्रोल किया जा सकता है. दिल्ली के 29 साल के डीजे रोहन मेहता की मिसाल लें. वे नई पीढ़ी के उन लोगों में हैं जिन्हें घंटों झुके रहकर काम करने की वजह से स्लिप डिस्क की दिक्कत हो गई. लेकिन रोहन के पास वे इलाज थे जो उनके माता-पिता की पीढ़ी के पास नहीं थे. बेड रेस्ट या भारी-भरकम बेल्ट पहनने की जगह सर्जनों ने उनके स्पाइन तक पहुंचने के लिए कीहोल साइज चीरे लगाए, नैनो-साइज टूल्स, न्यूरो-नेविगेशन सिस्टम और सीटी-एमआरआइ से जुड़ी कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया. कुछ हफ्तों की रिहैब के बाद रोहन फिर अपने टर्नटेबल पर लौट आए.

इन मिनिमली इनवेसिव बोन ग्राफ्ट टेक्नीक से आगे है रोबोटिक सर्जरी, जहां ऑगमेंटेड रियलिटी रियल-टाइम एक्स-रे वाइजर की तरह काम करती है. अब नए तरह के कस्टम-फिटेड इम्प्लांट्स भी आ गए हैं, जैसे 3डी प्रिंटेड टाइटेनियम केज और स्पेसर. इससे भी आगे की दिशा है स्टेम सेल और प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा (पीआरपी) इंजेक्शन जैसी रीजेनरेटिव थेरैपी. डॉक्टर फिलहाल इन पर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन ये सर्जरी से बचने वालों के लिए एक नई उम्मीद की खिड़की खोलती हैं. भारत को अब सही डायग्नोसिस और समझ के साथ योग और आयुर्वेद की रिस्टोरेटिव पावर को और बेहतर बनाना होगा.

इस हफ्ते की कवर स्टोरी में सीनियर एडिटर सोनाली आचार्जी आपको दिखाएंगी कि भारत में रीढ़ की बीमारी कितनी बड़ी समस्या बन चुकी है और इलाज की नई सीमाएं क्या हैं. लेकिन सबसे अच्छा इलाज वही है जो हमेशा रहा है: बचाव. एर्गोनॉमिक कुर्सियां, ऑर्थो-फ्रेंड्ली गद्दे और तकिए मदद करते हैं, लेकिन सबसे जरूरी चीज है जागरूकता: घरों में, स्कूलों में और दफ्तरों में. असली कुंजी है मूवमेंट. उठिए, स्ट्रेच कीजिए, चलिए, झुकिए, दौडि़ए. कोशिश कीजिए कि आपकी लाइफस्टाइल में चलना-फिरना शामिल रहे. अपनी कमर को टूटने मत दीजिए, हौसले को पस्त नहीं होने दीजिए.

Advertisement
Advertisement