देश का मिज़ाज: मनोरंजन
अमिताभ बच्चन की आखिरी रिलीज फिल्म थी अप्रैल 2024 में आई साइंस-फिक्शन कल्कि 2898 एडी, जिसमें उन्होंने अमर अश्वत्थामा की भूमिका निभाई थी. इंडिया टुडे के देश का मिज़ाज सर्वे में वे अश्वत्थामा की ही तरह अमर बन चुके हैं. सर्वे में इस 82 वर्षीय दिग्गज अभिनेता का शहंशाह का रुतबा बरकरार रखने के लिए दर्शकों के बीच कौन बनेगा करोड़पति की उनकी लोकप्रियता ही काफी है. शीर्ष पांच में दक्षिण से अल्लू अर्जुन एकमात्र प्रतिनिधि हैं.
अभिनेत्रियों के मामले में तस्वीर एकदम अलग नजर आती है. पहली बार दक्षिण भारत की एक नहीं, बल्कि तीन अभिनेत्रियों ने शीर्ष में जगह बनाई है—ये हैं साई पल्लवी, रश्मिका मंदाना और नयनतारा. पल्लवी इस साल के अंत में आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ हिंदी फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं.
लेकिन तमिल ड्रामा गार्गी और अमरन में अपनी भूमिका से सुर्खियां बटोरने वाली यह अभिनेत्री अपने करियर की निर्णायक भूमिका में अगले साल नजर आएगी. वे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म रामायण में सीता की भूमिका निभा रही हैं, जिसमें रनबीर कपूर राम बने हैं.
ओटीटी श्रेणी में पंकज त्रिपाठी अपने दो शो मिर्जापुर और क्रिमिनल जस्टिस में सीजन दर सीजन सफलतापूर्वक मुख्य भूमिका निभाकर शीर्ष पर छाए हैं. अभिनेत्रियों के मामले में सामंथा प्रभु के लिए ओटीटी पर अब तक दो हिंदी शो शीर्ष स्थान पर काबिज रहने के लिए काफी थे. पंचायत की मंजू देवी/रिंकी की मम्मी बनी नीना गुप्ता ने शीर्ष पांच में जगह बनाकर शानदार सफलता हासिल की है.
दुनियाभर में स्पॉटिफाइ पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले गायक अरिजीत सिंह ने देश का मिज़ाज सर्वे में अपना दबदबा कायम रखा. केसरिया रिलीज होने के तीन साल बाद भी सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाले गानों में से एक है. इस साल वे पहले ही दो रोमांटिक फिल्मों सैयारा और मेट्रो इन दिनों के हिट साउंडट्रैक की वजह से हर तरफ धूम मचा चुके हैं. 52 वर्षीय सोनू निगम की भी लोकप्रियता बढ़ी है. वे इंडस्ट्री में लगभग चार दशक बाद ज्यादा मजबूती से जमे दिखे और दिलजीत दोसांझ तथा जुबिन नौटियाल जैसे कलाकारों को पछाड़कर दूसरे स्थान पर रहे.
देश का मिज़ाज सर्वे में गायिकाओं में श्रेया घोषाल ने शीर्ष पर अपनी जगह बनाए रखी. नेहा कक्कड़ दूसरे स्थान पर रहीं, जो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय गायिका बनी हुई हैं. हालांकि इन दिनों उनके पास कोई खास हिट गाने नहीं हैं.
फिल्म देखने के साधन के मामले में टेलीविजन सबसे लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है, जबकि थिएटर जाना लोगों की दूसरी पसंद है. इसके बाद उत्तरदाताओं का एक ऐसा बड़ा हिस्सा आता है, जिसकी कोई खास पसंद नहीं है, ओटीटी/स्ट्रीमिंग कैंप में रुचि लेने वाले लोगों की संख्या और भी कम है. समाचार देखने के लिए मोबाइल ऐप सबसे लोकप्रिय विकल्प हैं, फिर सोशल मीडिया और टेलीविजन का नंबर आता है. करीब 19 फीसद उत्तरदाताओं ने कहा कि वे पत्रिकाएं और समाचारपत्र पढ़ते हैं.