scorecardresearch

India Today-MDRA Survey 2025 : कौन हैं देश में साइंस के टॉप 10 कॉलेज?

मॉडर्न लैब, अंतरविषयक पाठ्यक्रम और रिसर्च में मजबूत मार्गदर्शन ने हिंदू कॉलेज को भारत की साइंस एजुकेशन की तालिका में शीर्ष पर पहुंचाया

साइंस में नंबर 1 हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
साइंस में नंबर 1 हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
अपडेटेड 2 जुलाई , 2025

5 वजहें साइंस में हिंदू कॉलेज के अव्वल होने की

1. एक सौ पच्चीस साल की विरासत को भविष्योन्मुखी साइंस एजुकेशन के साथ जोड़ते हुए प्रतिष्ठित हेरिटेज लेक्चर हॉल की शान में इजाफा करने वाला सांगानेरिया नाम का एक नया अत्याधुनिक साइंस ब्लॉक बनाया गया है. उस ब्लॉक में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी की प्रयोगशालाएं हैं.

संकाय सदस्य शुरुआत से ही रिसर्च में छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, जलवायु टेक्नोलॉजी और ग्रीन हाइड्रोजन सरीखे उभरते क्षेत्रों के लिए तैयार करते हैं तथा इनक्यूबेशन को बढ़ावा देते हैं.

2. हिंदू कॉलेज परंपरागत और अत्याधुनिक दोनों प्रोग्राम की पेशकश करता है. फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और बायोलॉजी (बॉटनी/जूलॉजी) के मूल बीएससी कोर्स के साथ कॉलेज ने नए अंतरविषयी विकल्प शुरू किए हैं जिनमें फ्रैग्रेंस ऐंड फ्लेवर्स, ग्रीन केमिस्ट्री, बायोइन्फॉर्मेटिक्स और साइंस ऑफ हैप्पीनेस जैसे ऐच्छिक विषय शामिल हैं.

छात्र प्रयोगशाला की आधुनिक तकनीकों, कोडिंग और डेटा एनालिसिस के हुनर हासिल करते हैं. क्लाइमेट चेंज फंडामेंटल्स और ईकोसिस्टम सर्विसेज सरीखे कोर्सों से वैश्विक चुनौतियों से निबटने में हिंदू कॉलेज की भूमिका की झलक मिलती है.

3. कक्षाओं और प्रयोगशालाओं में ऑडियो-विजुअल सुविधाएं हैं और ये वाईफाई समर्थ हैं, साथ ही डिजिटल माइक्रोस्कोप, स्पेक्ट्रोमीटर और आईओटी से जुड़े सेंसर सरीखे उपकरणों से लैस हैं. पायथन, एमएटीएलएबी और बायोइन्फॉर्मेटिक्स प्लेटफॉर्म सरीखे सॉफ्टवेयर कोर्सवर्क के भीतर गुंथे हैं, तो वर्चुअल लैब्स, सिम्युलेशन और उन्नत इंस्ट्रूमेंटेशन तथा क्लाइमेट मॉडलिंग के सर्टिफिकेशन मॉड्यूल छात्रों को भविष्य के बदलावों और चुनौतियों के लिए तैयार करियर के अनुरूप संवारते-निखारते हैं.

4. साइंस स्नातकों को शानदार प्लेसमेंट और ऊंची तनख्वाहें मिलती हैं. पिछले साल कॉलेज ने अपने साथ के श्रेष्ठ संस्थानों के बीच साइंस प्लेसमेंट की दूसरी सबसे ऊंची पेशकश हासिल की.

5. इसके साइंस प्रोग्राम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बनाए गए हैं.

सबसे ज्यादा सुधार करने वाला कॉलेज

साइंस के क्षेत्र में नई दिल्ली स्थित हंसराज कॉलेज ऐसा संस्थान है, जिसने बीते साल में सबसे ज्यादा सुधार किया. यह कॉलेज रिसर्च, इनोवेशन और शानदार प्लेसमेंट के जरिए साइंस की शिक्षा में लगातार आगे बढ़ रहा है. साल 2025 में इसकी रैंकिंग 3 है.

ऐसे कॉलेजों की पूरी सूची देखने के लिए लिंक पर विजिट करें - https://bestcolleges.indiatoday.in/

- शैली आनंद. 

Advertisement
Advertisement