scorecardresearch

India Today-MDRA Survey 2025 : कौन हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज?

हर प्रतिस्पर्धा से इतर एम्स, दिल्ली अपने ही अंदाज में प्रगति की राह पर निरंतर आगे बढ़ रहा. अत्याधुनिक शोध, नवीनतम तकनीक और शीर्ष पेशेवरों से सीखना खुद को एक टॉप चिकित्सक के तौर पर स्थापित करने में छात्रों के लिए मददगार

न. 1 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (एम्स), नई दिल्ली
न. 1 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (एम्स), नई दिल्ली
अपडेटेड 3 जुलाई , 2025

5 वजहें एम्स, दिल्ली के अव्वल होने की

1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के संकाय में अपने-अपने क्षेत्रों में देश के कुछ शीर्ष डॉक्टर शामिल हैं. उनके साथ काम करके छात्रों को उनके गहन अनुभव से काफी कुछ सीखने का अवसर मिलता है. यह अन्य चिकित्सा संस्थानों की तुलना में काफी बड़ा फायदा है.

2. एम्स दिल्ली में शोध एक सामान्य प्रक्रिया नहीं है बल्कि पाठ्यक्रम का अभिन्न हिस्सा है. इस संस्थान का एक प्रमुख लक्ष्य सभी छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और उसे प्रोत्साहित करना है. छात्र शिक्षक अनुपात के लिहाज से 6:1 का औसत राष्ट्रीय औसत 29:1 में काफी बेहतर है और इससे शिक्षक छात्रों के मार्गदर्शन पर पूरा ध्यान भी केंद्रित कर पाते हैं.

3. एसईटी (कौशल, ई-लर्निंग, टेलीमेडिसिन) लैब, विशाल पुस्तकालय और व्यापक पठन सामग्री के साथ-साथ यह संस्थान छात्रों को सीखने-समझने के लिए सिमुलेशन-आधारित उत्कृष्ट विशेष बुनियादी ढांचा भी मुहैया कराता है. यह देश का पहला ऐसा चिकित्सा संस्थान भी है, जहां परीक्षण के लिए नवीनतम तकनीक या नई दवाएं उपलब्ध हैं.

4. एम्स में छात्रों के लिए व्यावहारिक अनुभव हासिल करना भी काफी सहज होता है. देश का प्रमुख सार्वजनिक अस्पताल के छात्र होने के नाते उन्हें भारत के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आने वाले मरीजों की देखभाल का अवसर मिलता है. उन्हें अक्सर सबसे जटिल मर्ज के लिए कहा जाता है. जाहिर है कि मरीजों की देखभाल से कई तरह के अनुभव प्राप्त होते हैं. हर साल नई थेरेपी/उपचारों पर शोध भी होता रहता है.

5. एम्स दिल्ली से स्नातक छात्र चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी साबित होते हैं. एक लंबे समय से देश का सबसे अच्छा चिकित्सा संस्थान माना जाने वाला एम्स आज भी छात्रों के लिए अमूल्य बना है और बेहद सम्मानजनक दर्जा रखता है.

सबसे ज्यादा सुधार करने वाला कॉलेज

मेडिकल के क्षेत्र में राजस्थान के जोधपुर स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ऐसा संस्थान है, जिसने बीते साल में सबसे ज्यादा सुधार किया.

क्लासरूम की पढ़ाई, विभिन्न प्रकार के क्लिनिकल अनुभव, रिसर्च पर ध्यान और फैकल्टी की सरपरस्ती के अद्वितीय मिश्रण की बदौलत एम्स जोधपुर शीर्ष मेडिकल कॉलेज के रूप में उभरा. अव्वल कॉलेजों में 2025 में इसकी रैंकिंग 10 है.

ऐसे कॉलेजों की पूरी सूची देखने के लिए लिंक पर विजिट करें - https://bestcolleges.indiatoday.in/

Advertisement
Advertisement