scorecardresearch

India Today-MDRA Survey 2025: फैशन के क्षेत्र में कौन हैं देश के टॉप 10 कॉलेज?

एनआईएफटी या निफ्ट का नई दिल्ली कैंपस अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, वैश्विक संपर्कों और उद्योग के साथ गहरे जुड़ावों के मेल से छात्रों को भविष्य के लिए सशक्त बना रहा और इसी की बदौलत फैशन की तालीम में नंबर 1 की कुर्सी पर कायम

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), नई दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), नई दिल्ली
अपडेटेड 7 जुलाई , 2025

5 वजहें फैशन नं. 1  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), नई दिल्ली अव्वल होने की

1. फैशन के प्रति समर्पित भारत के पहले संस्थान के रूप में 1986 में स्थापित निफ्ट के नई दिल्ली कैंपस ने चार दशक की विरासत का निर्माण किया है. 2006 में पदोन्नत होकर यह आधिकारिक संस्थान बना. तब इसे अपनी डिग्री देने का अधिकार मिला, जिससे इसकी और इससे संबद्ध संस्थानों की अकादमिक साख बढ़ी. और इसे साथी निजी संस्थानों से अलग दर्जा मिला.

2. इसका पाठ्यक्रम लगातार अपडेट किया जाता है ताकि उससे फैशन के वैश्विक रुझानों और टेक्नोलॉजी के नवाचारों की झलक मिले. एआई, एआर, आईओटी, वियरेबल (पहनने योग्य) टेक्नोलॉजी और बिग डेटा एनालिटिक्स के नए माड्यूल छात्रों को रचनात्मक और विश्लेषणात्मक दोनों हुनर से लैस करते हैं और इस तरह उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर भारत तथा विदेशों में अत्यधिक रोजगार-योग्य बनाते हैं.

3. मनीष अरोड़ा, संजय गर्ग और राजेश प्रताप सिंह सरीखे नामवरों समेत 42,000 से ज्यादा पूर्व छात्रों के नेटवर्क और नाइकी, मिंत्रा और आदित्य बिरला सरीखे शीर्ष ब्रांडों के साथ गहरे रिश्तों के बूते संस्थान छात्रों को मजबूत मेंटरशिप, इंटर्नशिप, उद्योग के साथ काम करने और प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करता है, जिससे उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलती है.

4. इसकी क्राफ्ट क्लस्टर पहल छात्रों को पारंपरिक दस्तकारों से जोड़ती है, तो न्यूयॉर्क के एफआईटी और ऑकलैंड के व्हाइटक्लिफ ग्लोबल सरीखे संस्थानों के साथ वैश्विक सहकार दोहरी डिग्री और क्रॉस कल्चरल लर्निंग के दरवाजे खोल देता है.

5. कैंपस उन्नत प्रयोगशालाओं से सुसज्जित है, जिनमें 3डी प्रिंटर, लेजर कटर, एआई की शक्ति से संचालित उपकरण और डिजिटल ‌प्रिंटिग टेक्नोलॉजी मौजूद है. विजनेक्स्ट सरीखी शोध-संचालित परियोजनाएं और निफ्ट जर्नल ऑफ फैशन नवाचार को बढ़ावा देते हैं, जबकि प्रयोगशालाओं और कार्यशालाओं में खुद अपने हाथों लिया गया प्रशिक्षण व्यावहारिक और असल दुनिया की तालीम देता है.

सबसे ज्यादा सुधार करने वाला कॉलेज

फैशन के क्षेत्र में हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ऐसा संस्थान है, जिसने बीते साल में सबसे ज्यादा सुधार किया.

परंपरा को नवाचार के साथ मिलाकर निफ्ट का हैदराबाद कैंपस डिजाइनरों की नई पीढ़ी गढ़ रहा, ऐसी पीढ़ी जो दुनिया के साथ सुर-ताल मिलाती है और फिर भी भारत की क्षेत्रीय शिल्पकलाओं के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध. अव्वल कॉलेजों में 2025 में इसकी रैंकिंग 4 है.

ऐसे कॉलेजों की पूरी सूची देखने के लिए लिंक पर विजिट करें - https://bestcolleges.indiatoday.in/

- शैली आनंद.

Advertisement
Advertisement