
5 वजहें जो बनाती हैं एसआरसीसी को कॉमर्स में अव्वल
1. एसआरसीसी के कई संकाय सदस्य मशहूर लेखक हैं, जिनकी किताबें यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में भी पढ़े जाने के लिए सिफारिश के तौर पर शामिल हैं.
2. एसआरसीसी की फैकल्टी शिक्षा के पारंपरिक और आधुनिक तौर-तरीकों के साथ शिक्षाप्रद और खुद से सीखने को बढ़ावा देती है.
3. आरबीआई अकादमी, आईसीएलएस अकादमी और विश्व बैंक जैसे संस्थानों के साथ साझेदारी से क्रॉस-डिसिप्लिनरी लर्निंग और ग्लोबल एक्सपोजर के अवसर पैदा होते हैं. एसआरसीसी में पूर्व छात्रों की भागीदारी और अकादमिक गठबंधनों के माध्यम से उसके छात्रों के ज्ञान का दायरा व्यापक बनता है.

4. शानदार प्लेसमेंट और स्टार्टअप सहायता से लेकर व्यक्तिगत अकादमिक सलाह तक कॉलेज यह पक्का करता है कि छात्रों के पास आगे बढ़ने के माध्यम हों. कॉलेज अपने छात्रों को कौशल बढ़ाने के पाठ्यक्रमों का विस्तृत विकल्प भी मुहैया कराता है.
5. एसआरसीसी सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देता है, छात्रों में प्रकृति के प्रति गहरा सम्मान और पृथ्वी के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा करता है.
सबसे ज्यादा सुधार करने वाला कॉलेज
कॉमर्स के क्षेत्र में नई दिल्ली स्थित आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ऐसा संस्थान है, जिसने बीते साल में सबसे ज्यादा सुधार किया. पाठ्यक्रम में इनोवेशन, इंडस्ट्री से जुड़ाव, प्रायोगिक शिक्षा और छात्र विकास के निरंतर प्रयासों ने एआरएसडी कॉलेज के कॉमर्स विभाग को बदलकर रख दिया. साल 2025 में इसकी रैंकिंग 7 है.
ऐसे कॉलेजों की पूरी सूची देखने के लिए लिंक पर विजिट करें - https://bestcolleges.indiatoday.in/