
5 वजहें शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, नई दिल्ली के अव्वल होने की
1. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (एसएससीबीएस) भारत के उन इने-गिने सार्वजनिक संस्थानों में से एक है जिन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की केस स्टडीज को रणनीतिक प्रबंधन, व्यवसाय नीति और मार्केटिंग सरीखे ऐच्छिक विषयों के पाठ्यक्रमों में समाहित किया है. ये केस स्टडी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय निर्णय क्षमता, कारोबारी रणनीति और समस्या-समाधान के हुनर से लैस करती हैं. एसएससीबीएस फाइनेंशियल अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स और बिजनेस एनालिटिक्स में हार्वर्ड ऑनलाइन माइक्रो-क्रेडेंशियल की भी पेशकश करता है.
2. एसएससीबीएस उन अकेले भारतीय अंडरग्रेजुएट कॉलेजों में है जिन्होंने ग्लोबल माइक्रोफाइनेंस केस कंपीटिशन, ब्रेन वार्स, कॉर्नेल ईएमआई कॉर्निंग और आइएसबी मार्केटिंग मेहम समेत एकाधिक ग्लोबल केस कंपीटिशन जीते हैं. गौरतलब यह कि आइआइएम अहमदाबाद 2025 पोस्टग्रेजुएट बैच के तीनों गोल्ड मेडलिस्ट एसएससीबीएस के पूर्व छात्र रहे हैं.

3. एसएससीबीएस ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कारोबार के वैश्विक रुझानों और रोजगार की योग्यता के तकाजों के अनुरूप अपने पाठ्यक्रम को आधुनिक बनाया. यह डेटा साइंस, कोडिंग और आंत्रप्रेन्योरशिप सरीखे पाठ्यक्रमों में ऐच्छिक विषय के रूप में बहुविषयक विकल्पों की पेशकश करता है. प्रोजेक्ट और सिम्युलेशन आधारित असाइनमेंट व्यावहारिक हुनर का विकास पक्का करते हैं.
4. यह स्कूल निवेश पर शानदार प्रतिफल (आरओआई) देता है, जो 2024-25 में 13.42 लाख रुपए के औसत सीटीसी से जाहिर है. भर्ती करने वाली शीर्ष कंपनियों में एक्सेंचर, बैन कैपेबिलिटी नेटवर्क और नेटवेस्ट शामिल हैं. प्लेसमेंट में कंसल्टिंग भूमिकाओं का बोलबाला (72.3 फीसद) है, जिसके बाद मैनेजमेंट, फाइनेंस और एनालिटिक्स आते हैं.
5. एसएससीबीएस को अपनी 180 डिग्रीज कंसल्टिंग, आईएफएसए, रोटरैक्ट, इनेक्टस, और फिनएक्स सरीखी 50 से ज्यादा सोसाइटी पर गर्व है. ये छात्रों को कंसल्टिंग, फाइनेंस और मार्केटिंग का व्यावहारिक अनुभव देती हैं और साथ ही नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और समस्या-समाधान के गुण विकसित करती हैं.
सबसे ज्यादा सुधार करने वाला कॉलेज
बीबीए के क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा स्थित स्कूल ऑफ बिजनेस, गलगोटिया यूनिवर्सिटी ऐसा संस्थान है, जिसने बीते साल में सबसे ज्यादा सुधार किया.
गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस के असाधारण उभार के पीछे उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता है, जो शोध-संचालित प्रोग्राम, विदेशी साझेदारियों और अत्याधुनिक शिक्षाशास्त्र में साकार होती है. अव्वल कॉलेजों में 2025 में इसकी रैंकिंग 35वां है.
ऐसे कॉलेजों की पूरी सूची देखने के लिए लिंक पर विजिट करें - https://bestcolleges.indiatoday.in/
- शैली आनंद.