
5 वजहें डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर ऐंड प्लानिंग, आईआईटी रुड़की के अव्वल होने की
1. आईआईटी रुड़की का वास्तुकला और नियोजन विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर ऐंड प्लानिंग) अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के कारण अलग दिखाई देता है. उन्नत डिजाइन स्टुडियो, उद्योग के मानकों पर खरे कंप्यूटर लैब, आधुनिक वर्कशॉप और समृद्ध डिजिटल लाइब्रेरी समेत यहां मौजूद सुविधाएं शिक्षण के लिए उक्वदा माहौल को बढ़ावा देती हैं.
अनुभवी संकाय शोध और अनुसंधान की अत्याधुनिक खोजों को कोर्स के डिजाइन और कक्षा की पढ़ाई में इस तरह समाहित करते हैं जिससे असल दुनिया की प्रासंगिकता और उभरते ज्ञान के साथ छात्रों की सीख में इजाफा होता है.
2. छात्र सस्टेनेबिलिटी, शहरी लोच और भवन निर्माण की टेक्नोलॉजी पर शोध में इस तरह रमते हैं कि उन्हें वित्तपोषित परियोजनाओं, अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और उद्योग-प्रायोजित पहलकदमियों में साथ मिलकर काम करने के मौके मिलते हैं. वास्तुकला की प्रतियोगिताओं, उद्योग-अकादमिक अंतरसंवाद, वास्तुकला की शीर्ष फर्मों के साथ इंटर्नशिप और पूर्व छात्रों तथा मेहमान विशेषज्ञों के दौरे छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियां से परिचित करवाते हैं.

3. विभाग पूरी तरह विकसित पाठ्यक्रम की पेशकश करता है, जिसमें सैद्धांतिक आधार को व्यावाहारिक अभ्यास से जोड़ा जाता है, जो भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है. वे सेमेस्टर आदान-प्रदान कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय पेशेवरों के साथ काम के मौके भी देते हैं.
4. विभाग ने एआई/ मशीन लर्निग, स्मार्ट एन्वायरनमेंट, कंप्यूटेशनल डिजाइन, लचीली और जलवायु के प्रति संवेदनशील वास्तुकला को अपने शिक्षाशास्त्र और परियोजनाओं में समाहित किया है. इसे दूरदृष्टिसंपन्न नेतृत्व और पूर्व छात्रों का मजबूत नेटवर्क सहारा देता है. यह ऐसे पेशेवर तैयार करता है जो टिकाऊ, समावेशी और अभिनव ढंग से निॢमत वातावरण गढ़ते हैं.
5. थोम्सो और कॉग्निजेंस सरीखे सांस्कृतिक और तकनीकी उत्सवों, ई-शिखर सम्मेलनों, स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन, सक्रिय छात्र सोसाइटियों, विश्वस्तरीय खेल और मनोरंजन की सुविधाओं के साथ कैंपस में जिंदगी रचनात्मकता, नेतृत्व और संतुलन क्षमता का जश्न मनाती है.
सबसे ज्यादा सुधार करने वाला कॉलेज
आर्किटेक्चर के क्षेत्र में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग ऐंड आर्किटेक्चर (एसपीए) ऐसा संस्थान है, जिसने बीते साल में सबसे ज्यादा सुधार किया. एसपीए विजयवाड़ा छात्रों को भावी चुनौतियों के लिए तैयार करता है.
सरकारों और शीर्ष संस्थानों के साथ साझेदारी के जरिए यह डेटा-संचालित शहरी शोध, जलवायु-सक्षम नियोजन और क्षमता विकास में अध्ययन नीति को आकार दे रहा. अव्वल कॉलेजों में 2025 में इसकी रैंकिंग 3 है.
ऐसे कॉलेजों की पूरी सूची देखने के लिए लिंक पर विजिट करें - https://bestcolleges.indiatoday.in/
- रिद्धि काले