scorecardresearch

India Today-MDRA Survey 2025 : कौन हैं आर्ट्स के टॉप 10 कॉलेज?

दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू कॉलेज मानविकी (ह्यूमैनिटीज) शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है, जो छात्रों में बौद्धिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित कर रहा

हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
अपडेटेड 2 जुलाई , 2025

हिंदू कॉलेज के अव्वल होने की 5 वजहें

1. हिंदू कॉलेज का आर्ट्स प्रोग्राम एक डायनेमिक, विमर्श-आधारित पढ़ने-पढ़ाने के माहौल को बढ़ावा देता है, जिसमें प्रतिष्ठित विद्वानों, विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं के नियमित सेमिनार आयोजित किए जाते हैं. इसकी लाइब्रेरी अत्याधुनिक ई-लर्निंग सेंटर से सुसज्जित है, जो अध्ययन और शोध की एक मजबूत संस्कृति को पोषित करती है.

2. आर्ट्स के पाठ्यक्रम में आधुनिक इंटरडिसिप्लिनरी एलीमेंट्स को एकीकृत किया गया है, जिससे छात्र 'पब्लिक पॉलिसी इन ऐक्शन', 'इंट्रोडक्शन टू मीडिया ऐंड कम्युनिकेशन', 'फंडामेंटल्स ऑफ एटमॉस्फेयरिक साइंसेज ऐंड क्लाइमेटोलॉजी' जैसे क्षेत्रों में प्रमाणपत्र और वैकल्पिक पाठ्यक्रम चुन सकते हैं.

बेहद लोकप्रिय 'साइंस ऑफ हैपिनेस' पाठ्यक्रम मनोविज्ञान और कल्याण को जोड़ता है, वहीं प्रोग्रामिंग और डेटा विजुअलाइजेशन जैसे लघु पाठ्यक्रम छात्रों को जरूरी तकनीकी हुनर सिखाते हैं. कॉलेज की रिसर्च लैब्स—भाषा, सार्वजनिक नीति, सामाजिक और जातीय अनुसंधान, जेंडर स्टडीज और ऐतिहासिक अनुसंधान के क्षेत्र में—इंटरडिसिप्लिनरी खोज को प्रोत्साहित करती हैं.

3. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप, कला पाठ्यक्रम लचीलेपन और इंटरडिसिप्लिनेरिटी को बढ़ावा देता है. इतिहास विभाग में डिजिटल अभिलेख और जीआईएस टूल्स का उपयोग किया जाता है, जबकि पब्लिक पॉलिसी लैब छात्रों को शासन और अनुसंधान में प्रशिक्षित करती है. हिंदू कॉलेज की स्मृतियों को प्रदर्शित करने के लिए एक केंद्रीय इंटरप्रेटिव म्यूजियम की योजना भी चल रही है, जो छात्र-नेतृत्व वाले शोध को डिजिटल मीडिया और म्यूजियोलॉजी से जोड़ती है.

4. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में आयोजित एशियन अंडरग्रेजुएट समिट जैसे पूरी तरह से वित्तपोषित एक्सचेंज प्रोग्राम छात्रों के दृष्टिकोण और वैश्विक नेटवर्क को बढ़ाते हैं.

5. ड्रामा और डिबेट समेत 65 से अधिक ऐक्टिव सोसाइटियों की बदौलत इस परिसर में एक जीती-जागती सामुदायिक भावना पनपती है.

सबसे ज्यादा सुधार करने वाला कॉलेज

आर्ट्स के क्षेत्र में नई दिल्ली स्थित आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ऐसा संस्थान है, जिसने बीते साल में सबसे ज्यादा सुधार किया. 2020 में यह 14वें नंबर पर था, लेकिन अब 2025 में यह 8वें नंबर पर आ गया है.

आर्ट्स और बाकी विषयों में तमाम कॉलेजों की रैंकिंग जानने के लिए लिंक पर विजिट करें -  https://bestcolleges.indiatoday.in/

- शैली आनंद.

Advertisement
Advertisement